जौरा । तहसील के ग्राम पंचायत गैपरा के शंकर पुरा पर भागवत कथा में बह रही भक्ति की रसधारा भागवत कथा व्यास पीठ साधवी प्रेमलता शास्त्री की मधुर वाणी से 1 जनवरी से श्रवण किया जा रहा है भागवत कथा का आज सातवा दिन है भागवत कथा सुनने के लिए दूर दूर से भक्त पहुंच रहे है, भागवत कथा समस्त ग्राम पंचायत गैपरा वासियों के सहयोग से कराई जा रही है यह भागवत कथा 1 जनवरी से चल रही है भागवत कथा में भक्त जन भगवान के भजनों पर नाच झूमकर बड़ा आनंद पा रहे है, भागवत कथा में आज बाल श्री कृष्ण की कथा में से काली दह एंव गोवर्धन पूजा की कथा सुनाते हुए बताया कि जब इंद्र देवता ने अपने अहंकार में ब्रज में पानी नहीं बरसाया जिससे सारे ब्रज बासी पानी के लिए परेशान हुए
जब श्री कृष्ण भगवान ने सभी ब्रिज वासियों को इंद्र देवता की की बजाय गोवर्धन पूजा करने की बात कहीं जब सभी ब्रज के लोगो ने गोवर्धन पर्वत की पूजा की तो इंद्र देवता ने क्रोध में आकर इतना पानी बरसाया कि ब्रिज के लोग भगवान से बिनती करने लगे कि पानी बंध हो जाए लेकिन इंद्र ने उनकी बात नही सुनी तब जाकर सारे ब्रजबासी बाल श्री कृष्ण से बिनती करने लगे हे प्रभु अब क्या होगा तब श्री कृष्ण भगवान ने पूरे गोवर्धन पर्वत को एक उंगली पर उठाया तो सभी ब्रज बासी पर्वत के नीचे आ गए ओर पानी बंध हो गया तबसे गोवर्धन पर्वत पूजा की जाती है, भागवत कथा का 10 जनवरी को विशाल भंडारा प्रसादी ग्रहण की जाएगी ।