सबलगढ़ । शहर के सबसे बड़े संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबलगढ़ में पदस्थ दिनेश गुप्ता प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त थे कई वर्षों से अपनी सेवाएं स्कूल में दे रहे थे इनका कार्यकाल पूरी सेवा में अत्यंत सराहनिय रहा यदि इनकी प्रारंभिक सेवा से लेकर सेवा निवृत तक देखा जाए तो पूरी तरह से निर्विवाद रहे हैं तथा निष्पक्षता के साथ सेवानिवृत हुए हैं गुप्ता सबसे पहले बीरपुर में पदस्थ हुए थे इसके बाद स्थानांतरित होकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिन फील्ड स्कूल में आऐ और सेवा निवृत्ति दिनांक तक इन्होंने इसी संस्था पर प्रयोगशाला सहायक के पद पर लगन एवं ईमानदारी से अपने कार्य को किया अपने अनुभवों से सभी को प्रभावित करके संस्था तथा बच्चों के हित में कार्य किया दिसंबर 23 में यह सेवा निवृत हुए उनकी इस सेवा
निवृत्ति पर प्राचार्य अशोकसिह जादौन एवं एक शालाएक परिसर स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ ने भावनात्मक विदाई पुष्प हार पहनाकर शाल श्रीफल एवं कई उपहार देकर गुप्ता को सम्मानित किया गया इनकी विदाई समारोह में पंडित जुगल किशोर पाठक सेवा निवृत शिक्षक एवं पूर्व प्राचार्य एसएस भदौरिया सेवानिवृत्तएवं श्रीनिवास शर्मा प्राचार्य टेट्रा और राकेश जादौन प्राचार्य हीरापुर जो अभी हाल ही में इसी संस्था से उच्च पद का प्रभार लेकर प्राचार्य पद पर असीन हुए हैं इनको भी सोल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया और इन सभी ने दिनेश गुप्ता को भावभीनी विदाई देकर शुभकामनाएं प्रदान की गई पूर्व प्राचार्य एसएस भदौरिया ने कहा शिक्षक व साधकहै जो अपनी तपस्या से एक-एक बच्चे को सिद्धि प्रदान करवा देता है
विद्यार्थियों की सफलता ही एक शिक्षक की साधना का फल है दिनेश गुप्ता ऐसे ही निष्ठवान शिक्षक हे जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने विद्यार्थियों को समर्पित कर दिया प्राचार्य अशोक सिंह जादौन द्वारा उनके सेवा कार्यकाल को बताते हुए कहा कि गुप्ता जी का विदा होना हमारे विद्यालयसे सेवानिवृत्त होना यह शासन की प्रक्रिया है खुशी यह है कि वह अपनी सेवा से बेदाग होकर सेवा निवृत हुए हैं दुख इस बात का है कि उनके अनुभवों की कमी हमारे विद्यालय को हमेशा खलती रहेगी इसी के साथ जादोनने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों एवं महानुभावों अतिथियों को स्वरूचि भोज दिया गया ।