भितरवार। भितरवार डबरा रोड पर घटित एक सड़क दुर्घटना में एक चार पहिया कार ने बाइक सवार मां बेटा को अपने गांव झाडौली वापस जाते समय गांव की ही पुलिया के पास सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए वहीं गंभीर हालत में 60 वर्षीय वृद्ध महिला को ग्वालियर रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के झाडोली गांव का निवासी 25 वर्षीय युवक नितेश पुत्र आदिराम जाटव अपनी 60 वर्षीय वृद्ध मां फूलवती को लेकर मोटरसाइकिल से किसी काम से करियावटी गांव आया हुआ था। जहां से गुरुवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे अपने गांव झाडोली के लिए मोटरसाइकिल से मां बेटा दोनों वापस जा रहे थे तभी डबरा की ओर से आ रही टवेरा कार के चालक का आमना सामना मोटरसाइकिल सवार मां बेटा से हो गया तो दोनों के चालक घबरा गए जिसके चलते आमने-सामने मोटरसाइकिल और कार टकरा गए, उक्त घटना में मोटरसाइकिल सवार मां बेटा घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल भितरवार लाया गया जहां से गंभीर हालत में 60 वर्षीय वृद्ध महिला फूलवती को ग्वालियर रेफर कर दिया गया।