(सीताराम नाटानी) गुना-। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी की स्थिति में मतदाता सूची का शुद्धीकरण किया जाना सुनिश्चित करें और मतदाता सूची में नाम जोडने के लिये 18-19 आयु वर्ग के युवाओं पर फोकस करते हुये विद्यालय एवं महाविद्यालयों में चलाये विशेष अभियान चलाया जावें। आज रोल प्रेक्षक संभाग आयुक्त दीपक सिंह द्वारा गुना में आयोजित बैठक दिनांक 11 जनवरी 2024 को फोटो निर्वाचन नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्यो की समीक्षा के दौरान की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त राजस्व संभाग ग्वालियर संजय श्रीवास्तव, एडीएम मुकेश कुमार शर्मा, एसडीएम दिनेश सावले, डिप्टी कलेक्टर जिया फातीमा, सहित राजनैतिक दलों, मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधिगण, जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार (रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक
के दौरान सर्वप्रथम उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि 06 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन कराया गया है। जिसके क्रम में 22 जनवरी तक बीएलओ प्रत्येक कार्य दिवस में मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर फार्म 6,7 एवं 8 का आवेदन प्राप्त करेगें। ऐसे युवा जो 01 जनवरी की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण चुके हैं उनके नाम जोडऩे की कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में 13 एवं 20 जनवरी को मतदाता सूची में नाम जोडऩे लिये विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा। समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि जेंडर रेश्यो, ईपिक रेश्यो में सुधार की आवश्यकता हैं। इसमें बीएलओ, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के
अमले का सहयोग लिया जावें। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी वोटर का समाजिक न्याय विभाग के डाटा से मैचिंग किया जावें, जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाता की संख्या अधिक है वहां अतिरिक्त मतदान केन्द्र के लिये परीक्षण कर आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार कर आयोग को भेजा जावें। मतदान केन्द्रों पर डिसप्ले बोर्ड लगाकर बीएलओ की उपस्थित दिनांक व समय अंकित किया जावे। इसी प्रकार प्रारूप 9,10 एवं 11 की जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नियमानुसार दिया जावे। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा जो सुझाव/ समस्याएं बताई गयी उसके संबंध में उप जिला निर्वाचन आयोग को निर्देशित किया गया कि उनका परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।