- विधवा बहू की सास ने कराई दूसरी शादी, देवर-भाभी ने किया कन्यादान; मशहूर कवि प्रदीप चौबे के परिवार ने पेश की नई मिसाल

विधवा बहू की सास ने कराई दूसरी शादी, देवर-भाभी ने किया कन्यादान; मशहूर कवि प्रदीप चौबे के परिवार ने पेश की नई मिसाल

देश के मशहूर हास्य कवि स्वर्गीय प्रदीप चौबे की पत्नी ने अपनी विधवा छोटी बहू से दूसरी शादी कर मिसाल कायम की है। सास और देवर-जेठानी ने बहू का कन्यादान किया। मशहूर हास्य कवि स्वर्गीय प्रदीप चौबे की पत्नी विनीता चौबे ने अपनी विधवा छोटी बहू वर्षा से दूसरी शादी कर समाज में मिसाल कायम की है। 


सात साल पहले सड़क हादसे में बेटे आभास की मौत और फिर पति की मौत ने विनीता को तोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वर्षा के दुख और आगे की जिंदगी को देखते हुए विनीता ने सामाजिक रूढ़ियों को चुनौती दी और 11 मई को कानपुर के चेतन जैन से उसकी दूसरी शादी तय की। बड़े बेटे आकाश और बहू नेहा ने कन्यादान कर इस नेक काम में उनका साथ दिया। 

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3 f


वर्षा ने भावुक होकर कहा, "मेरी सास ने मुझे बेटी की तरह अपनाया। यह परिवार मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।" विनीता ने कहा, "वर्षा मेरी बेटी है। अगर प्रदीप जी जीवित होते, तो वे भी ऐसा ही करते।" इस शादी में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी और डॉ. सुरेश अवस्थी जैसे दिग्गज शामिल हुए। 

युवा हास्य कवि चिराग जैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "विनीता जी ने अपने निजी दुख को पीछे छोड़कर वर्षा की खुशियों को चुना। रिश्तेदारों की बातों को नज़रअंदाज़ करना और सामाजिक बंधनों को तोड़ना एक साहसिक कदम था। उन्हें सलाम।" विनीता का यह फैसला विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणा बन गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag