- “मुर्गा मौत का बहाना बना” – गढ़वा में पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

“मुर्गा मौत का बहाना बना” – गढ़वा में पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

गढ़वा: जिले के रंका थाना क्षेत्र के बहोकुदर गांव में पत्नी द्वारा पति की हत्या का मामला सुर्खियों में है. पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पत्नी ने ही पति की हत्या की है. 



दरअसल रंका थाना क्षेत्र के बहोकुदर गांव निवासी बुधनाथ सिंह (22 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस को नई जानकारी मिली है कि चिकन बाद में खिलाया गया, उससे कुछ घंटे पहले ही पत्नी समोसा लेकर आई थी जिसमें जहर मिला हुआ था. पति ने जब टूटा हुआ समोसा देखा तो उसे शक हुआ. इस पर युवक ने पत्नी से पूछा कि समोसा कैसे टूटा तो पत्नी ने उसे यह कहकर खिलाने के लिए मना लिया कि समोसा थैले में लाते समय टूट गया. 

इधर, मुख्यालय डीएसपी यशोधरा ने बताया कि शुरुआती जांच में पत्नी ही आरोपी निकली है. उसने पहले अपने पति को समोसे में जहर दिया. इस दौरान पति को शक हुआ, फिर भी पत्नी ने बहाना बनाकर उसे समोसा खिला दिया। इसके बाद चिकन पकाकर उसे खिला दिया, जिससे युवक के पेट में दर्द होने लगा और उसकी मौत हो गई। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पत्नी ने पति की हत्या के लिए कई प्लान बनाए थे। यह पहले से ही सोची-समझी साजिश थी, ताकि किसी को उस पर शक न हो। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag