मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मंदिर की दीवारों की सफाई करवाई और "आई लव मोहम्मद" के नारे को मिटा दिया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र के बुलाकगढ़ी गाँव में शनिवार सुबह उस समय तनाव पैदा हो गया जब कुछ शरारती तत्वों ने इलाके का माहौल बिगाड़ने के इरादे से मंदिर की दीवारों पर "आई लव मोहम्मद" के नारे लिख दिए। मंदिर की दीवारों पर "आई लव मोहम्मद" का नारा लिखा देखकर ग्रामीण भड़क गए। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और क्षेत्रीय थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मंदिर की दीवारों की सफाई करवाई और "आई लव मोहम्मद" के नारे को मिटा दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पूरा मामला क्या है?
गभाना के सीओ संजीव तोमर ने बताया कि लोधा थाना क्षेत्र के बुलाकगढ़ी गाँव में एक मंदिर की दीवार पर "आई लव मोहम्मद" का नारा लिखा हुआ पाया गया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और शांति बनाए रखने के लिए "आई लव मोहम्मद" नारे को मिटा दिया। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर अपराधियों की पहचान करने में भी जुटी है।
हिंदू संगठनों में आक्रोश है।
लोढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुलाकगढ़ी गाँव में पुलिस ने हिंदू मंदिरों पर लगे "आई लव मोहम्मद" के शिलालेखों को छिपाने का प्रयास किया। करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जब तक आरोपियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुँचा दिया जाता, वे चैन से नहीं बैठेंगे।
फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है। इससे पहले भी कई जिलों में "आई लव मोहम्मद" को लेकर दंगे भड़क चुके हैं। इसके बावजूद, इस घटना ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।