पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को लेकर केंद्र सरकार को खुली धमकी दी है, उन्होंने कहा कि अगर बंगाल पर हमला हुआ तो वह पूरे देश को हिला देंगी। याद रहे... जानें उन्होंने और क्या कहा।
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर केंद्र सरकार को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा, "किसी की सरकार हमेशा नहीं रहती। 2029 में भीषण लड़ाई होगी। आपकी सरकार नहीं चलेगी। शकुनि मामा, सोचो तुम कहां छिपे हो। अगर तुमने बंगाल पर हमला किया तो मैं इसे अपने ऊपर हमला समझूंगी। अगर तुमने मुझ पर हमला किया तो मैं पूरे देश को हिला दूंगी। याद रखना, चुनाव के बाद मैं देश में बाहर हो जाऊंगी।"
तुम बंगाल नहीं जीत पाओगे - ममता की बड़ी चुनौती
ममता बनर्जी ने कहा, "SIR के नाम पर मुझे जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। अगर मुझ पर किसी भी तरह से हमला हुआ तो मैं भारत को हिला दूंगी।" सीधे BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "मैं उनसे कहना चाहती हूं कि तुम मुझे छू नहीं पाओगे। हम तुम्हारा खेल जानते हैं, लेकिन तुम बंगाल कभी नहीं जीत पाओगे।" ममता बनर्जी ने दावा किया कि BJP बिहार में चुनावी लड़ाई लड़ने में नाकाम रही और विपक्ष की स्ट्रैटेजी को समझने में नाकाम रही। बनर्जी ने SIR के खिलाफ देश भर में मार्च निकालने का भी ऐलान किया।
आप गुजरात भी हारेंगे
बंगाल की मुख्यमंत्री ने अगले साल बंगाल, तमिलनाडु, असम और केरल में होने वाले चुनावों से पहले इलेक्शन कमीशन और वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की भी तारीफ की। तृणमूल चीफ ने चुनाव से कुछ दिन पहले बिहार में महिला वोटर्स को BJP की लीडरशिप वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से दिए गए ₹10,000 स्टाइपेंड के वादे पर भी तंज कसा। उन्होंने SIR के खिलाफ एक बड़े मार्च में कहा, "मैं यह भविष्यवाणी कर रही हूं... BJP गुजरात (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होम स्टेट) में हारेगी। बंगाल जीतने के लिए, वे गुजरात हारेंगे।"