- "वह दलित हैं, इसलिए..." इमरान मसूद ने MP अवधेश प्रसाद पर राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में उन्हें न बुलाने के लिए कटाक्ष किया।

कांग्रेस MP इमरान मसूद ने SP MP अवधेश प्रसाद को झंडा फहराने की रस्म से बाहर रखने पर कहा कि ऐसा इसलिए हुआ होगा क्योंकि वह दलित हैं। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है।

अयोध्या राम मंदिर में झंडा फहराने की रस्म में समाजवादी पार्टी के MP अवधेश प्रसाद को नहीं बुलाया गया। सहारनपुर से कांग्रेस MP इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर निशाना साधा है। मसूद ने कहा कि अवधेश प्रसाद को इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वह दलित हैं।

इमरान मसूद ने SP MP अवधेश प्रसाद को झंडा फहराने की रस्म से बाहर रखने पर कहा, "ऐसा इसलिए हुआ होगा क्योंकि वह दलित हैं। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है। प्रधानमंत्री आ रहे हैं, और PM मोदी के आने पर लोकल MP को भी न बुलाने से ज़्यादा दुख की बात और क्या हो सकती है?"

कांग्रेस MP इमरान मसूद ने निशाना साधा
मसूद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के तौर पर आ रहे हैं, तो पहला हक लोकल MP का है, लेकिन उन्हें इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वह दलित हैं। SP प्रेसिडेंट अखिलेश यादव और राहुल गांधी के अयोध्या न जाने पर कांग्रेस MP ने कहा कि यह आस्था का मामला है और सभी को अपनी आस्था का पालन करना चाहिए।

BJP पर निशाना साधते हुए कांग्रेस MP ने पूछा कि क्या उन्हें राहुल गांधी और अखिलेश यादव के अलावा कोई और दिखता है, या सिर्फ वही दिखते हैं। क्या उन्हें आडवाणी नहीं दिखे? वह भी राम मंदिर नहीं गए।

SP MP अवधेश प्रसाद ने दुख जताया
बता दें कि SP MP अवधेश प्रसाद अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं। इसके बावजूद उन्हें राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में नहीं बुलाया गया, जिस पर उन्होंने अफसोस जताया। SP MP ने कहा कि अगर उन्हें बुलाया जाता तो वह नंगे पैर राम मंदिर जाते। उन्होंने दावा किया कि अगर उन्हें राम मंदिर नहीं जाने दिया जाता, तब भी वह एक आम भक्त की तरह ही मंदिर जाते।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag