शशि थरूर लगातार दो बार कांग्रेस की मीटिंग में शामिल नहीं हुए, जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। थरूर ने इस मामले पर जवाब दिया है।
कांग्रेस MP शशि थरूर अक्सर खबरों में रहते हैं। इस बार, वे कांग्रेस की मीटिंग में शामिल नहीं होने को लेकर खबरों में हैं। हालांकि, अब उन्होंने इसका कारण बताया है। सोमवार (1 दिसंबर) को, थरूर ने खुद बताया कि वे कांग्रेस की एक अहम स्ट्रेटेजिक मीटिंग में क्यों शामिल नहीं हुए। इस स्ट्रेटेजिक मीटिंग में पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे।
थरूर सोमवार को विंटर सेशन के लिए पार्लियामेंट पहुंचे। रिपोर्टर्स के एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कैमरे पर कहा, "मैंने जानबूझकर मीटिंग मिस नहीं की। मैं फ्लाइट में था। मैं केरल से लौट रहा था।" कांग्रेस ने रविवार (30 नवंबर) को एक अहम स्ट्रेटेजिक मीटिंग तय की थी, जिसकी अध्यक्षता खुद सोनिया गांधी करेंगी, लेकिन थरूर शामिल नहीं हो पाए। खास बात यह है कि वे पहले भी कांग्रेस की मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं।
विंटर सेशन के पहले दिन हंगामा
संसद के विंटर सेशन के पहले दिन, सोमवार को, वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और कई दूसरे मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों के सदस्यों के हंगामे की वजह से लोकसभा में रुकावट आई, जिसके कारण सदन को दो बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में मणिपुर GST बिल पास
हंगामे के बीच, लोकसभा ने 'मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सेकंड अमेंडमेंट) बिल, 2025' पास कर दिया। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच 'सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025' और 'नेशनल सिक्योरिटी सेस फ्रॉम हेल्थ सिक्योरिटी बिल, 2025' पेश किया।