- मौलाना मदनी के जिहाद वाले बयान पर संगीत सोम ने कहा, 'सनातनवादी हमें पाकिस्तान तक हराएंगे'

मौलाना मदनी के जिहाद वाले बयान पर संगीत सोम ने कहा, 'सनातनवादी हमें पाकिस्तान तक हराएंगे'

संगीत सोम ने मौलाना महमूद मदनी को बीमार कौम का बीमार मौलवी बताया और कहा कि जिस यूनिवर्सिटी के वो हेड हैं, वहां से सिर्फ़ आतंकवादी निकलते हैं।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ़ मौलाना महमूद मदनी के जिहाद वाले बयान पर राजनीतिक हंगामा बढ़ता दिख रहा है। सोमवार को मेरठ में, BJP के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने तीखा जवाब दिया। संगीत सोम ने कहा कि जो भी जिहाद का सपोर्ट करेगा, सनातनियों ने उसे पीट-पीटकर पाकिस्तान भेज दिया होगा। संगीत सोम यहीं नहीं रुके, उन्होंने देश में मदरसों को बंद करने की मांग करते हुए कहा कि मदरसे सिर्फ़ आतंकवादी पैदा करते हैं।

संगीत सोम ने आगे मौलाना महमूद मदनी को बीमार कौम का बीमार मौलवी बताया और कहा कि जिस यूनिवर्सिटी के वो हेड हैं, वहां से सिर्फ़ आतंकवादी निकलते हैं।

संगीत सोम का बयान
संगीत सोम मेरठ में रिपोर्टरों से बात कर रहे थे, जब उन्होंने मौलाना मदनी के बयान पर रिएक्शन दिया। संगीत सोम ने कहा कि जिहाद बस आतंकवाद है, चाहे वह थूक जिहाद हो, लव जिहाद हो, या वोट जिहाद हो। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति के पांच वोट को वोट जिहाद माना जाता है। उन्होंने हाल ही में हुए दिल्ली बम धमाकों पर भी कमेंट करते हुए कहा कि आतंकवादी सिर्फ मदरसों से निकलते हैं, इसलिए सभी मदरसों को बंद कर देना चाहिए।

भोपाल में मदनी का बयान
दरअसल, जमीयत के सालाना कॉन्फ्रेंस में मौलाना महमूद मदनी ने हाल की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट की चुप्पी और संवैधानिक संस्थाओं की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि ज़ुल्म के खिलाफ जिहाद जारी रहेगा। इस बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। BJP समेत कई हिंदू संगठनों ने इसे भड़काऊ बताया है। बिहार के गवर्नर अरिम मोहम्मद खान ने भी बयान की निंदा की और जिहाद की परिभाषा पर सवाल उठाए।

संगीत सोम के बयान पर किसी मौलाना या विपक्षी पार्टी के नेता ने कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, BJP और हिंदू संगठनों के नेता मदनी के बयान पर नाराजगी जता रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag