तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश के सामने सच सामने आ गया है कि चुनाव आयोग किस तरह बेइमानी पर बेइमानी कर रहा है। लगातार बचकानी मिसालें दी जा रही हैं।
चुनाव आयोग ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिए। इस बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता पर हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम ज्ञानेश गुप्ता जी से कहना चाहते हैं कि सबसे पहले तो उन्हें एक हलफनामा दाखिल करके यह घोषणा करनी चाहिए कि सेवानिवृत्ति के बाद वे भाजपा सरकार द्वारा दिए जाने वाले किसी भी पद को स्वीकार नहीं करेंगे और न ही सेवानिवृत्ति के बाद खुद को व्यवस्थित करने के लिए कोई पद मांगेंगे। दूसरी बात, उन्हें यह भी हलफनामा दाखिल करना चाहिए कि वे देश नहीं छोड़ेंगे..."
'लगातार दिए जा रहे हैं बचकाने उदाहरण'
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "पूरे देश के सामने सच आ गया है कि चुनाव आयोग किस तरह बेइमानी पर बेइमानी कर रहा है। कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का चुनाव आयोग के पास कोई जवाब नहीं था। लगातार बचकाने उदाहरण दिए जा रहे हैं। इससे बेहतर बहाना तो नर्सरी के बच्चे ही दे देते, जो चुनाव आयोग ने अमित शाह जी के कहने पर... पीएमओ के कहने पर कहा।"
तेजस्वी यादव ने गयाजी में दिया बयान
बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह बयान गयाजी में दिया है। मतदाता अधिकार यात्रा आज (सोमवार) गयाजी पहुँची। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य आदि नज़र आए। राहुल गांधी के पहुँचते ही सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। आज यात्रा का दूसरा दिन है। मतदाता अधिकार यात्रा पिछले रविवार से सासाराम से शुरू हुई है।