-
स्क्रैप से भरा हुआ ट्रक जब्त, टेकनपुर पुलिस ने की कार्रवाई, साढ़े 4 लाख रुपए की जीएसटी चोरी का अनुमान
स्क्रैप के नाम पर मानपुर-भरतरी फैक्ट्री का काला कारोबार......
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। सरिया फैक्ट्री में स्क्रैप के कितने ट्रक गोपनीय तरीके से फैक्ट्री तक पहुंचते है इसका अंदाजा जीएसटी विभाग के अधिकारियों तक को नहीं है। फैक्ट्री के अंदर स्क्रैप का खेल कितने वर्षों से खेला जा रहा है और शासन को फैक्ट्री मालिक किस प्रकार चूना लगा रहा है इस बात का खुलासा टेकनपुुर उपनिरीक्षक देवेन्द्र लोधी ने उस वक्त किया जब मुखविर की सूचना पर स्क्रैप से भरा हुआ ट्रक मानपुर-भरतरी पाइप फैक्ट्री में घुस पाता इससे पूर्व पुलिस ने ट्रक को पकड लिया और ट्रक को पकडने से पूर्व ही ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक को मौके पर छोडकर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चैकी परिसर में रखवाकर जीएसटी विभाग के अधिकारियों को उक्त कार्यवाही के लिए जानकारी दी, तब जाकर खुलासा हुआ कि फैक्ट्री मालिक किस तरीके से स्क्रैप का खेल, खेल रहा है।
स्क्रैप का खेल, शासन को लाखों की हानि.....
दरअसल, टेकनपुर चैकी प्रभारी एवं उपनिरीक्षक देवेन्द्र लोधी को मुखविर से पिन प्वाइंट सूचना मिली कि भरतरी मानपुर स्थित फैक्ट्री के अंदर एक स्क्रैप से भरा हुआ ट्रक भरतरी पुल से गुजरने वाला है। उपनिरीक्षक देवेन्द्र लोधी ने मुखविर की इस सूचना को अपने वरिष्ठ अधिकारी एसएसपी अमित सांघी, एएसपी देहात जयराज कुबेर, एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा को साझा किया और वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश पर भरतरी पुल के पास संघन चैकिंग शुरू की गई जिस चैकिंग में पुलिस को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ट्रक को पकडने के लिए एलर्ट ही थी कि ट्रक चालक ने पुलिस को देखकर ट्रक को रोका और कंूद कर भाग निकला। ट्रक की तलाशी ली तो उसमें स्क्रैप भरा हुआ था, पुलिस ने उक्त ट्रक को जप्त कर चैकी परिसर में रखवाकर आगामी कार्यवाही के लिए जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सूचना साझा की गई।
जीएसटी विभाग ने ट्रक पर की कार्यवाही.......
पुलिस सूत्रों के अनुसार टेकनपुर पुलिस ने जिस ट्रक को जप्त किया गया है उस ट्रक से संबंधित भरे स्क्रैप के कोई दस्तावेज नहीं थे। ऐसी स्थिति में जीएसटी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्क्रैप का पंचनामा बनाते हुए जुर्माने की कार्यवाही की। जिस पर लगभग साढे 4 लाख रूपये जीएसटी चोरी के दस्तावेज तैयार किए गए है। खास बात ये है कि मानपुर-भरतरी फैक्ट्री संचालक शासन से राजस्व चोरी के लिए किस प्रकार स्क्रैप से भरे हुए ट्रक चोरी-छुपे फैक्ट्री के अंदर मंगाते है। सूत्रों की अगर मानें इस कार्यवाही से एक बात का अवश्य खुलासा हुआ कि कहीं न कहीं फैक्ट्री मालिक स्क्रैप कारोबारियों से मिला हुआ है।
भरतरी पर है सरिया फैक्ट्री......
यहां सबसे मुख्य बात यह है कि भरतरी पर सरिया फैक्ट्री है, जिसमें स्क्रैप गला कर सरिया बनाया जाता है, टेकनपुर चैकी प्रभारी एवं उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह लोधी ने जिस ट्रक को पकड़ा है, वह फैक्ट्री में ही खाली होने जा रहा था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री में कितने वाहन होंगे, जो बिना जीएसटी के पहुंचते होंगे, पुलिस को और जीएसटी विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि शासन को लाखों रुपए के राजस्व की हानि होने से बचाया जा सके। टेकनपुर चैकी प्रभारी देवेंद्र लोधी ने बताया कि लोहे के स्क्रैप से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है, जीएसटी विभाग को सूचना दी गई थी, मौके का पंचनामा बनाया है जुर्माना किया जा रहा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!