- सुप्रसिद्ध चिकित्सकों एवं सर्जनों के सहयोग से विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं सर्जरी शिविर आज

सुप्रसिद्ध चिकित्सकों एवं सर्जनों के सहयोग से विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं सर्जरी शिविर आज

सैकडों मरीज लेंगे इस शिविर में लाभ.....
घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। वर्तमान परिवेश में आम आदमी के अंदर कई घातक बीमारियां जन्म लेती है, महंगा इलाज और महंगी जांचे मरीज को ठीक होने से पहले ही ऐसी स्थिति में खडा कर देती है कि मरीज अपना महंगी जांचो के कारण इलाज पूरा नहीं ले पाता और समय रहते वह अपनी जान भी गवा देता है लेकिन संवहिनी मल्टी स्पेशयलिटी क्लीनिक सरकारी अस्पताल के पास के द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं सर्जरी शिविर आज रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर हर बीमारी से निजात पाने के लिए शिविर में शामिल हो। उक्त जानकारी श्री हरी मेडीकल स्टोर के संचालक जीतेन्द्र शर्मा और नागेन्द्र रावत (नानू) द्वारा दी गई है। शिविर में बीपी एवं शुगर की जांच मरीजों की मुफ्त की जाएगी, लोगों से अपील है कि शिविर में समय का विशेष ध्यान रखें।
शिविर में ये डॉक्टर आएंगे....... 
प्रो. डॉ. राजेश प्रजापति एमएस सर्जरी जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन- 
हर प्रकार के पित्त की थैली, लिवर व पैंक्रियाज की गठानों, कैंसर का ऑपरेशन, पैरों में खून की नसों में रूकावट की वजह से होने वाली बीमारी (जो कि अधिक बीडी पीने से होता है) का ऑपरेशन, लेप्रोस्कोपी अपेंडेक्टोमी, रसोली, हर्निया, हेमीकोलेक्टोमी, हिस्टेरेक्टोमी, बेरीकोसिल।
डॉ. सौरभ जायसवाल एमएस जनरल सर्जरी, एमसीएच (सीटीव्हीएस) फेलोशिप इन कार्डियक सर्जरी-ऑस्ट्रेलिया-पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक मैक्स हॉस्पीटल, दिल्ली पूर्व वरि. चिकित्सक इंटरनल हार्ट केयर सेंटर, जयपुर सभी प्रकार के हद्रय रोगों का इलाज एवं सर्जरी
डॉ. रोहित प्रताप सिंह तोमर एमडी मेडीसिन-
जनरल फिजिशियन (बुखार, डेंगू, मलेरिया, थॉयराइड, टायफाइड इत्यादि), ह्रदय एवं ब्लड प्रेशर रोग (अचानक, घबराहट, छाती में दर्द होना, बार-बार चक्कर आना), मधुमेह रोग (बार-बार पेशाब आना, अधिक भूख लगना, घाव न भरना), श्वास एवं दमा रोग (चलने में सांस फूलना, खांसी में बलगम आना, लम्बे समय से सर्दी जुखाम), पेट एवं गुर्दा रोग (पेशाब का कम होना, चेहरे पर सूजन आना, भूख न लगना)।
सहा. प्रा. डॉ. सुरजीत सिंह धाकरे एमएस जनरल सर्जरी एम.सीएच. जेनिटो यूरिनरी सर्जरीञ्चयूरोलॉजी- 
सिस्थोस्कॉपी (दूरबीन से जांच), किडनी एंव यूरेटेरिक स्टोन (पथरी), बीपीएस (प्रोस्टेट)(स्ट्रिक्चरी)(मूत्र नली की सिकुडन), ब्लेडर कैंसर (पेशाब की थैली का कैंसर), किडनी प्रोस्टेट का कैंसर, पेशाब का इंफेक्शन, महिलाओं की मूत्र संबंधी समस्याएं, डायलिसिस हेतु फिस्टुला, सेक्स समस्याएं, सभी बीमारियों का दूरबीन द्वारा इलाज। 
डॉ. त्रिवेणी हारोडे धाकरे एमबीबीएस, एमडी, डेरमेटोलॉजी चर्म रोग विशेषज्ञ- 
त्वचाशोध, दाद, सफेद दाग, मुंहासे, फुंसी, गंजापन, छाजन, घमौरी, खाज (स्कैबी), कुष्ठ रोग, फोडा, रूसी, एडियों की बिवाई, छाल रोग (सारिआसिस), त्वचा का रंग बदलना इत्यादि। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag