-
मेहनत इतनी खामोशी के साथ करना चाहिए कि आपकी सफलता शोर मचा दें- एसडीओपी श्री बारंगे
थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने कहा होनहार बिरवान के होत चीकने पात
यूपी पुलिस में दो युवा बने सब इंस्पेक्टर, अंचल का नाम किया रोशन.......
डबरा (बेजोड रत्न)। नगर के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश द्विवेदी के पुत्र अनुराग द्विवेदी ने एक बार पुन: नगर का नाम रोशन किया है। इससे पहले अनुराग द्विवेदी ने कक्षा बारहवीं में 95 प्रतिशत और दसवीं की बोर्ड परीक्षा 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया था। इस सफलता में उनके गुरु प्रवीण उपाध्याय का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन रहा। इनके साथ ही भितरवार नगर के नयागांव के पलविंदर सिंह के पुत्र गुरुचरण सिंह ने भी सब इंस्पेक्टर परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर एव क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मान......
दोनों ही युवाओं कि इस नायाब सफलता के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अभिनव कुमार बारंगे, थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा, करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार, सब-इंस्पेक्टर रवि भिलाला, सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आरक्षक अनिल शर्मा, आरक्षक गौरव सेंगर, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र दिघर्रा, गौ सेवक आयुष पालीवाल ने इन दोनों युवाओं को पुष्प हार डालकर उनका स्वागत वंदन किया। अपने उद्बोधन में एसडीओपी श्री बारंगे ने बताया कि मेहनत इतनी खामोशी के साथ करना चाहिए कि आपकी सफलता शोर मचा दे यही कार्य इन दोनों युवाओं ने किया है।
युवा सदैव इसी प्रकार सतत रूप से मेहनत कर हमारे नगर का नाम रोशन करते रहे......
वही अपने उद्बोधन में थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि जो होनहार छात्र होते हैं अलग ही दिखते हैं और अपनी मेहनत का डंका बजाकर चारों दिशाओं को गुंजायमान कर देते हैं। यह नगर के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे नगर के 2 युवाओं ने नगर का नाम रोशन किया है। साथ ही कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करूंगा की सदैव इसी प्रकार आप नगर का नाम रोशन करते रहे नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र दिघर्रा ने भी दोनों युवाओं को पुष्प हार पहना कर शुभकामनाएं जी और कहा कि हमारे नगर के युवा सदैव इसी प्रकार सतत रूप से मेहनत कर हमारे नगर का नाम रोशन करते रहे। इन बच्चों ने अपने अथक परिश्रम और मेहनत के बल पर यह पद प्राप्त किया है। भितरवार नगर और आसपास के बच्चों को इन बच्चों से सीख लेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए तो निश्चित ही दिन प्रतिदिन नगर का नाम देश के कोने कोने तक गूंजेगा, इस अवसर पर कई अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!