- हायर सेकेंडरी अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में शामिल हुए 1821 छात्र

हायर सेकेंडरी अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में शामिल हुए 1821 छात्र

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया अतिसंवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
डबरा (बेजोड रत्न)। राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कराई जा रही हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के चलते शनिवार को अंग्रेजी विषय को लेकर परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें भितरवार ब्लॉक के 10 परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी विषय को लेकर 1892 छात्रों में से 1821 छात्रों ने परीक्षा में शामिल होकर अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र हल किया इस दौरान 71 छात्र अनुपस्थित रहे तो वही परीक्षा की गतिविधियों का हाल जानने और परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को समुचित व्यवस्था मिल रही है या नहीं इसकी हकीकत जानने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार भी भितरवार पहुंचे और उन्होंने नगर के 2 परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा के संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा.....
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा इस वर्ष सरकारी स्कूलों की तरह प्राइवेट स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है ऐसे में बोर्ड द्वारा नकल के प्रचलन को रोकने के लिए निरंतर सख्त रवैया अपनाया जा रहा है इसी के चलते शनिवार को आयोजित हायर सेकेंडरी (10$2) अंग्रेजी विषय को लेकर आयोजित परीक्षा में ग्वालियर के जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार भितरवार के विकास खंड शिक्षा अधिकारी एलआर जर्मन के साथ परीक्षा के दौरान सर्वप्रथम नगर के अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने परीक्षा की संचालन व्यवस्था का प्रत्येक कमरे में पहुंचकर जायजा लिया तो वहां अनुशासनात्मक तरीके से परीक्षा संचालित होती हुई पाई गई। 
अति संवेदनशील केन्द्रों पर खाकी का पहरा.......
परीक्षा केंद्र के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात मिला इसी प्रकार नगर के संवेदनशील परीक्षा केंद्र अशासकीय स्कूल विवेकानंद पहुंचे जहां ही व्यवस्थाएं परीक्षा के संबंध में चाक-चैबंद मिली तो उन्होंने ब्लॉक वर्मा अन्य परीक्षा केंद्रों पर संचालित परीक्षाओं की जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी से ली जिस पर वह संतुष्ट नजर आए। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर 1892 छात्रों में से 18 सो 21 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 71 छात्र अनुपस्थित रहे।
इनका कहना......
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं विवेकानंद अशासकीय स्कूल के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जहां परीक्षा संबंधी सारी व्यवस्था चाक-चैबंद मिली है, विकास खंड शिक्षा अधिकारी को परीक्षा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो ऐसी व्यवस्था सभी परीक्षा केंद्रों पर बनाए चलने के निर्देश दिए हैं।
अजय कटियार जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag