- भितरवार की गौशाला में भूख प्यास से मर रहा है गौवंश

भितरवार की गौशाला में भूख प्यास से मर रहा है गौवंश

पूर्व विधायक के निरीक्षण के दौरान खुली भितरवार गौशाला की पोल 
डबरा (बेजोड रत्न)। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का सिलसिला निरंतर पिछले रोज रविवार को उनके जन्मदिन से शुरू हो गया है। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भितरवार की नगर परिषद की मां पार्वती  गौशाला में गौसेवा करने के लिए पहुंचे तो गौशाला की हालत देखकर निशब्द हो गए। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने पूरे प्रदेश में सेवा रूप में मनाया इसी क्रम में सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत गौ सेवा करने के लिए नगर परिषद की मां पार्वती गौशाला में पहुंचे जहां उन्होंने भूख प्यास से तड़पती हुई तीन गायों को देखा तो उन्हें तत्काल पानी पिलाया और उन्हें नया जीवन दिया। तो वहीं दूसरी ओर गौशाला में चार गायें मृत अवस्था मे मिली जिन्हें देखकर वह निशब्द हो गए वहीं उन्होंने जब  गौशाला प्रभारी बलराम से  गायों के भोजन पानी की जानकारी ली तो प्रभारी द्वारा बताया गया कि भूसा खत्म हो गया तो वहीं उन्होंने गौशाला में आसपास देखा तो पता चला गौशाला में कई दिनों से भूसा नही है। यह स्थिति सामने आई तो वहीं पानी की भी कोई पर्याप्त व्यवस्था नही थी जबकि देखा जाए तो गौशाला में लगभग 300 से 400 गौवंश चटक धूप में भूख प्यास से बेचैन और तड़पते हुए देखा तो उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत राठौर को काफी नाराजगी भरे शब्दो मे गौशाला की अव्यवस्थाओं को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरा करने के सम्बंध में कहा, साथ ही कहा कि हर सप्ताह गौ शाला का सतत निरीक्षण किया जाएगा। 
हर माह होते है लाखो खर्च.....
नगर परिषद की मां पार्वती गौशाला में रह रहे निराश्रित गौवंश के भरण पोषण एवं स्वास्थ्य लाभ के नाम पर हर महीने लाखों रुपये का बजट कागजो में ही खर्च किया जा रहा है जबकि धरातल पर देखा जाए तो गौशाला में रह रहे निराश्रित गौवंश की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। पिछले कई दिनों से जहां गौशाला में गौवंश के खाने के लिए भूसा नही है। तो दूसरी ओर पीने के लिए उचित पानी की व्यस्था नही है साथ ही तेज  चटक धूप से बचने के लिए भी कोई व्यवस्था नही की गई है जिसके कारण गौवंश के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है और वह भूख प्यास के साथ ही चटक धूप के कारण मौत का शिकार हो रहा है पिछले एक माह के अंदर देखा जाए तो भुख प्यास के कारण लगभग 2 दर्जन से अधिक निराश्रित गौवंश की मौत हो चुकी है। 
मृत गौवंश को छुपाने में जुटा निकाय प्रशासन....
जैसे ही पूर्व विधायक गौशाला में सेवा करने के उद्देश्य से पहुंचे उससे पूर्व उन्होंने नगर परिषद भितरवार के सीएमओ यशवंत राठौर को दूरभाष पर गौशाला में पहुंचने की बात कही तो सीएमओ ने बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया और गौशाला में गौशाला प्रभारी को उनके आने की सूचना दे दी गयी तो गौशाला का अमला गौशाला में मृत पड़े गौवंश को फट्टीयां डालकर उनको छुपाने की कोशिश में जुट गया जब बारीकी से पूर्व विधायक ने गौशाला का निरीक्षण किया तो नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी तो आनन फानन में मृत गौवंश को ठिकाने लगाने के लिए निकाय का ट्रेक्टर ट्राली और अमला भी मौके पर पहुंच गया। 
4 माह से नही मिला चार कमर्चारियों को वेतन....
मां पार्वती गौशाला में गौशाला के संचालन व्यवस्था में जुटे अस्थायी कर्मचारी अनिकेत, महेश, धर्मेन्द्र और अजय इन कर्मचारियों से जब पूर्व विधायक ने व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली तो उन्होंने कहा सहाब होली का त्योहार है लेकिन पिछले चार माह से हमे वेतन मिला है ऐसे में न तो हम अपना हंसी खुशी से त्यौहार मना पा रहे है और न ही पूरे उत्साह से गौशाला में कार्य कर पा रहे हैं। 
गौमाता की गौचर भूमि पर कर रहे है लोग खेती.....
वहीं नगर में देखा जाए तो 1500 से 1600 बीघा के लगभग गौचर भूमि है जिस पर हर वर्ष करोड़ो रूपये की फसल नगर के भूमाफियाओं के द्वारा उगाकर करोड़ो रूपये के वारे न्यारे किये जा रहे है। बावजूद इसके प्रशासन उन भूमाफियाओं से गौशाला में रह रहे गौवंश के भरण पोषण के लिए भूमाफियाओं से आज तक चारा पानी की व्यवस्था नही करा सका जबकि देखा जाए तो 300 से 400 क्या 2000 हजार गायों का भरण पोषण प्रतिदिन किया जा सकता है, जिसके सम्बंध में प्रशासन को नगर के लोगों के द्वारा अवगत भी कराया लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। 
इनका कहना........
आज मां पार्वती गौशाला में मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को लेकर सेवा दिवस के रूप में मनाने पहुंचा था तो गौशाला की हालत देखकर बहुत दुख हुआ भूख और प्यास की तड़प से गौमाता को मरते देखा तो सीएमओ को उचित व्यवस्था संचालन करने हेतु कहा गया।  
जवाहर सिंह रावत पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag