-
छोटे भाई को पेपर दिलाकर बाइक से लौट रहे बाइक सवार सडक हादसे में हुआ घायल
भाजपा नेता ने दिखाई मानवता, दोनों घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल
आदमपुर गांव की पुलिया के समीप हुई घटना.....
डबरा(बेजोड रत्न)। भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग स्थित आदमपुर गांव के समीप घटित एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक आमने सामने से टकरा गई जिसमें अपने छोटे भाई को डबरा से पेपर जलाकर गांव वापस जा रहा 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाडादाह का निवासी 25 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र सिंह राजपूत पुत्र उत्तम सिंह राजपूत अपने छोटे भाई सत्येंद्र को डबरा हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा का पेपर दिला कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी वह भितरवार से महज 5 से 6 किलोमीटर दूर ही निकला था कि भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग स्थित ग्राम आदमपुर के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार युवक ने उक्त बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा 25 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
भाजपा नेता अस्पताल तक ले गया दोनों लहुलूहान छात्रों को......
तो वही युवक के छोटे भाई के भी शरीर में गिरने से कई चोट आई, सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दोनों युवा छात्रों को जब लहूलुहान हालत में तड़पते हुए देखा तो वहां से गुजर रहे भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाह ने भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीतियों के अनुसार अपना सेवा भाव दिखाते हुए घायल युवक को अपनी कार में डालकर भितरवार सामुदायिक अस्पताल लाए जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया तदुपरांत युवक की गंभीर हालत को देखते हुए 108 एंबुलेंस से उसे ग्वालियर रेफर कराया गया। बता दें कि घायल युवक जहां अपने छोटे भाई को 12वीं क्लास का पेपर दिलाने के लिए डबरा गया हुआ था। तो गंभीर रूप से घायल युवक स्वयं भी हाई स्कूल की परीक्षा डबरा के परीक्षा केंद्र से दे रहा था जिसका भी 7 मार्च मंगलवार को पेपर है ऐसे में घायल युवक के ऊपर परीक्षा में उपस्थित होने का संकट गहरा गया है।
भाजपा नेता की मानवता को हर किसी व्यक्ति ने सराहा......
वहीं उक्त घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा भितरवार के मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाह ने बताया कि आमने-सामने दोनों युवकों की जो बाइक टकराई बाइक मौके पर डाली हुई थी और युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में थे जिसके चलते अन्य लोगों की सहायता से उन्हें अस्पताल लेकर आया और इनका इलाज कराते हुए उनके परिवार जनों को सूचना दी। भाजपा नेता के द्वारा जिस प्रकार अपनत्व के भाव से मानवता का उदाहरण पेश किया है उसकी जानकारी लोगों को लगी तो लोगों में भाजपा नेता की मानवता का हर कोई धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है। इधर घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ राहुल गांधी ने बताया कि युवक के मुंह पर और सीने पर गंभीर चोट थी किसी भी अनहोनी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन समय पर अस्पताल आने से बहुत कुछ घटित होने से बच गया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!