- आरजेआईटी ने किया भगवत शर्मा का सम्मान और मुद्गल बने तीसरी बार जिलाध्यक्ष

आरजेआईटी ने किया भगवत शर्मा का सम्मान और मुद्गल बने तीसरी बार जिलाध्यक्ष

घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। श्रमजीवी मप्र पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पत्रकार सुनील मुद्गल को तीसरी बार जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। जिलाध्यक्ष की नियुक्ति होने के पश्चात् अंचल के पत्रकारों में खुशी की लहर दौडी और कई पत्रकार श्री मुद्गल के कार्यालय पहुंचकर उन्हें मिष्ठान खिलाकर अध्यक्ष बनने की बधाई दी, इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए श्री मुद्गल ने कहा वर्तमान परिवेश में मीडिया बहुत ही कठिन रास्ते से गुजर रही है। एक पत्रकार कई कठिनाईयों का सामना करते हुए अपनी पत्रकारिता को जिंदा रखे हुए है। श्री मुद्गल ने यह भी कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी है उन्होनें कहा कि हर पत्रकारिता का धर्म होता है कि शोषित, पीडित वर्ग की आवाज उठाने में आज के समय में कई असामाजिक तत्वों का सामना करना पडता है। उन्होनें कहा पत्रकारों के हितों की लडाई लडना और उनकी सुरक्षा के लिए जन्मत् हासिल करना यह हमारे संस्थान का कर्तव्य रहा है और हमेशा रहेगा। 
आरजेआईटी कॉलेज ने किया भगवत शर्मा को सम्मानित......
आरजेआईटी कॉलेज संस्थान के द्वारा अच्छी लेखनी के लिए संस्था के रजिस्टार उमाशंकार शर्मा द्वारा संस्थान की सील्ड, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया। एक भव्य समारोह के बीच संस्थान द्वारा श्री भगवत सहाय शर्मा को सम्मानित किया, इस मौके पर संस्थान के रजिस्टार उमाशंकर शर्मा ने कहा पंजाब केसरी जैसे अखबार ने आरजेआईटी संस्थान को हमेशा अपने संस्थान में जगह दी और संस्थान के द्वारा जब-जब विद्यार्थियों को लेकर सेमिनार आयोजित किए गए, उन सेमिनारों को प्रमुखता से प्रकाशन किया है। संस्थान द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है। भगवत शर्मा को बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार रामानंद गुप्ता, रामगोपाल जोशी, घनश्याम बाबा, भरत शर्मा, नागेश दुबे, ओमबाबू प्रजापति आदि लोगों ने बधाई दी है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag