- आंतरी, पिछोर और डबरा सिटी से 3 किशोरियां हुई लापता, पुलिस ने किए अपहरण के मामले दर्ज

आंतरी, पिछोर और डबरा सिटी से 3 किशोरियां हुई लापता, पुलिस ने किए अपहरण के मामले दर्ज

आॅपरेशन मुस्कान के तहत तीनों थानों की पुलिस किशोरियों की खोज की कर रही है पडताल
घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। सिटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी से 17 वर्षीय और आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव से 16 वर्षीय और पिछोर के कस्बा बली बाबा के पास वार्ड क्र. 3 से 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। तीनों परिवारों ने अपने स्तर से किशोरियों की खोजबीन शुरू की लेकिन तीनों ही परिवार किशोरियों की खोज में असफल साबित हुए। तीनों ही परिवार संबंधित पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को किशोरियों के लापता होने की जानकारी दी, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों थानों की पुलिस ने अपने यहां अपहरण के मामले दर्ज कर आॅपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग किशोरियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

वीरू आदिवासी पर अपहरण का संदेह......

पिछोर कस्बा वार्ड क्र. 3 निवासी एक परिवार ने थाना प्रभारी केडी सिंह को दी शिकायत में वीरू आदिवासी पर संदेह जताया है कि उक्त आरोपी 15 वर्षीय किशोरी को अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने उक्त मामले में जांच-पडताल करने के बाद संदेही आरोपी वीरू आदिवासी के खिलाफ अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी और किशोरी की खोजबीन कर रही है, फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सफलता नहीं है।

कल्याणी गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता.......

कल्याणी गांव निवासी एक 50 वर्षीय युवक ने आंतरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 16 वर्षीय किशोरी को कोई अज्ञात व्यक्ति शादी का झांसा देकर अपहरण करके ले गया है। हालांकि परिजनों ने अपने स्तर पर किशोरी की बहुत जगह खोजबीन की लेकिन कोई भी सफलता न मिलने के कारण परिजन पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज करके आॅपरेशन मुस्कान के तहत आरोपी की तलाश कर रही है।

लक्ष्मी कॉलोनी से रामू बरार अपहरण कर ले गया किशोरी को.......

सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी कॉलोनी से 13 मार्च की दोपहर एक 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई परिजनों ने अपने स्तर पर किशोरी की बहुत जगह खोजबीन की लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली। पीडित परिजन सिटी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी केपी यादव को उक्त घटना से अवगत कराया, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों द्वारा लगाए गए संदेही रामू बरार पर आरोपों के चलते अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आॅपरेशन मुस्कान के तहत आरोपी और किशोरी की खोजबीन कर रही है।

इनका कहना.....

 आंतरी, सिटी और पिछोर से तीन किशोरियां लापता हुई है पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिए है आॅपरेशन मुस्कान के तहत किशोरियों की खोजबीन व तलाश जारी है अतिशीघ्र किशोरियों को दस्तयाब किया जाएगा।

      जयराज कुबेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला ग्वालियर


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag