- माता कर्मा देवी के आदर्शों को आत्मसात करें- आएगा

माता कर्मा देवी के आदर्शों को आत्मसात करें- आएगा

साहू समाज ने कर्मा देवी जयंती पर पहले निकाली बाइक रैली फिर निकला चल समारोह
डबरा (बेजोड रत्न)। भक्त शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त मां कर्मा देवी की जयंती के महोत्सव के अवसर पर भितरवार साहू समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया जिसका नगर में साहू समाज के अलावा अन्य समाज बंधुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। इस दौरान कई जगह समाज बंधुओं ने चल समारोह में चल रहे लोगों का फल पार करा कर भी स्वागत किया। तो वही भितरवार हरसी रोड स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर कार्यक्रम मुख्य अतिथि ने अपने विचारों से समाज बंधुओं को अवगत कराते हुए कहा कि त्याग तपस्या एवं मानवता की उद्धारक माता कर्मा देवी के आदर्शों को आत्मसात कर अपने मानव जीवन का कल्याण करें, साहू कुल में जन्म लेने वाली मां कर्मा ने संपूर्ण मानवता के हित में उपकार किया है। यह बात भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र साहू ने भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में कही।शनिवार को मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव के अवसर पर भितरवार साहू समाज अध्यक्ष विनोद साहू की अध्यक्षता में नगर में डबरा भितरवार मुख्य सड़क मार्ग स्थित साहू धर्मशाला से विशाल चल समारोह निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ नया बस स्टैंड से सीधा एक निजी गार्डन में पहुंचा जहां उसका समापन मां कर्मा देवी की सामूहिक आरती एवं पूजा अर्चना करते हुए खिचड़ी का भोग लगाकर किया गया। इससे पूर्व नगर में प्रातः कालीन बेला में साहू समाज के लोगों के द्वारा दोपहिया वाहनों से प्रभातफेरी निकाली गई जिसके चलते नगर में मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। वहीं चल समारोह का आयोजन दोपहर कालीन बेला में किया गया इस दौरान साहू समाज के महिला पुरुष नाचते गाते हुए चल समारोह में चल रहे थे तो कई जगह रंग बिरंगी आतिशबाजी चलाकर भी लोगों ने स्वागत किया तो कई जगह स्वल्पाहार और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वही समापन अवसर पर अतिथियों के द्वारा समाज के उत्कृष्ट छात्रों का भी पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर साहू समाज के सभी महिला पुरुष और बच्चे सामूहिक रूप से आयोजन में शामिल रहे साथ ही प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर साहू, संरक्षक भगवान लाल मोदी, उपाध्यक्ष आशीष मोदी, सचिव काशीराम साहू, कोषाध्यक्ष आकाश साहू, सह सचिव आनंद मोदी, मीडिया प्रभारी कमल साहू, व्यवस्थापक संदीप मोदी, कार्यालय मंत्री सोनू मोदी, प्रचार मंत्री रामेश्वर साहू, महामंत्री वासुदेव साहू, सलाहकार मक्खन लाल साहू, राम किशन साहू, बालचंद्र मोदी, बृजेंद्र मोदी, संतोष साहू, हरगोविंद साहू, शिवम साहू, जितेंद्र मोदी सहित समस्त साहू समाज उपस्थित रहा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag