- सिरनाम और हरी ने प्रेमवती कुछ जान से मारने की धमकी देकर किया जातिगत अपमानित

सिरनाम और हरी ने प्रेमवती कुछ जान से मारने की धमकी देकर किया जातिगत अपमानित

घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। उटीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघारा उटीला की कच्ची रोड पर दो युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ मारपीट कर दी और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और महिला का जातिगत अपमान भी किया। पीड़िता पुलिस थाने पहुंची थाना प्रभारी अवदेश कुशवाहा को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

यूं दिया आरोपियों ने वारदात को अंजाम....

पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादिया प्रेमवती पत्नी प्रहलाद जाटव 57 वर्ष निवासी उटीला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी सिरनाम जाटव, हरि बघेल पर आरोप लगाया कि आरोपियों ने पीडिता के साथ मारपीट की और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और आरोपियों ने महिला का जातिगत अपमान भी किया। पीडिता पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

गुलाब बघेल ने संतोष यादव को दी जान से मारने की धमकी....

पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगीपुर निवासी संतोष पुत्र जगदीश यादव 50 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में गुलाब बघेल पर अश्लील गालियां देने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से ले कर पीड़ित युवक की शिकायत पर गुलाब बघेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गोपाल और रवि खटीक को अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार......

पिछोर थाना प्रभारी केडी सिंह की अगुवाई में प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र सेंगर ने करई आदिवासी कॉलोनी से गोपाल पुत्र प्रताप आदिवासी निवासी करई को 5 लीटर हाथ भट्टी शराब और घोघा तिराहे से रवि खटीक पुत्र जगदीश निवासी इकोना को 18 क्वार्टर प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिजौर्रा पुलिस के प्रधान आरक्षक गब्बर सिंह ने लखनौती गांव से रवि पुत्र राममिलन कंजर 28 वर्ष निवासी तोडा का हार को 20 क्वार्टर प्लेन देशी शराब कीमत 1400 के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag