-
आकाश ने मैच का रूख बदल दिया अपनी टीम के लिए और रहे मैन ऑफ द मैच
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। क्रिकेट का खेल नौजवान पीढी के दिलों में समाया है क्रिकेट के खेल ने कई नौजवानों को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है जैसा कि आप आईपीएल के खेल में नौजवानों को देख रहे है। शहर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुकेश बाथम ने हमेशा सबसे पहले नौजवान पीढी के लिए खेलों को माध्यम बनाया और लगातार किसी न किसी खेल से नौजवान पीढी से होनहार युवाओं को आगे लाने का प्रयास किया। ऐसा ही क्रिकेट का खेल वर्तमान में स्टेडियम ग्राउंड में खेला जा रहा है, वार्ड एवं ग्राम पंचायतों के बीच क्रिकेट के खेल को साझा करते हुए उन होनहार प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे है जो प्रतिभाएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में छुपी हुई है।
टॉस जीतकर गतारी ने बैटिंग करने का लिया निर्णय.......
नगर के स्टेडियम ग्राउंड डबरा में कराया जा रहा है। पहला मैच सुबह 9 बजे वार्ड क्रमांक 17 वर्सेस ग्राम पंचायत छपरा गतारी के बीच हुआ टॉस जीतकर ग्राम पंचायत छपरा गतारी ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। दूसरी बैटिंग वार्ड क्रमांक 17 ने की और ग्राम पंचायत छपरा गतारी को वार्ड क्रमांक 17 के बंटी ने अपने निजी स्कोर 35 रन बनाकर 2 विकेट से हरा कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
वही दूसरा मैच पंचायत नुनहारी वर्सेस ग्राम पंचायत सिरसा के बीच हुआ जिसमें ग्राम पंचायत नुनहारी ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को विजय हासिल दिलाई और पंचायत नुनहारी ने अगले राउंड में अपनी जगह बनाई इस दौरान एंपायर सलिल शिवहरे, चुनमुन कुशवाहा, पवन, विपुल सिहारे, ऑनलाइन स्कोरर समीर खान एवं कपिल गुप्ता उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!