- मुख्य सचिव ने बुलाई सिविल सर्विसेज बोर्ड की बैठक

नई दिल्ली । सेवा विभाग के के मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा अधिकारियों के तबादले के निर्देश और सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले के अनुपालन में मंगलवार को सिविल सेवा बोर्ड (सीएसबी) की पहली बैठक आयोजित होगी। मुख्य सचिव द्वारा बुलाई गई इस बैठक में अब अधिकारियों के तबादले-तैनाती किस आधार पर होंगे इस मुददे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। वहीं इस संबंध में भारद्वाज ने एक आदेश जारी कर कहा कि सचिव (सेवा विभाग) तबादले-तैनाती का ड्राफ्ट तैयार करेंगे। सीएसबी में मुख्यसचिव के अलावा दो सचिव होते हैं जो मुख्य सचिव से जूनियर होते हैं। लिहाजा दोनों सचिव बैठक के दौरान मुख्य सचिव के सामने मौखिक रूप से अपनी बात कहने में संकोच कर सकते हैं। इसीलिए सचिव (सेवा विभाग) बैठक का ड्राफ्ट तैयार करेंगे और फाइल दोनों सचिवों के पास भेजी जाएगी। वे अपनी नोटिंग फाइल में देंगे। इसके बाद फाइल मुख्य सचिव के पास भेजी जाएगी। यदि जरुरी हुआ तो मुख्य सचिव इस पर अपनी टिप्पणी देंगे लेकिन वे किसी भी स्थिति में ड्राफ्ट और दोनों सचिवों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। इसके बाद मुख्य सचिव फाइल को विभाग के मंत्री के पास भेजेंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag