- कागजों में मजदूर करते हैं काम, फर्जी लगाई जा रही हाजिरी

कागजों में मजदूर करते हैं काम, फर्जी लगाई जा रही हाजिरी

-ग्राम पंचायत सयावली में सरपंच, सचिव, जीआरएस की मिली भगत से फर्जीबाड़े को अंजाम, सरकारी खजाने में मचा रखी है लूट
-असल मजदूर रोजगार की तलाश में गाव से कर रहे पलायन, खेल मैदान पर भरे जा रहे फर्जी मस्टर रोल
-शशिकांत गोयल
भिण्ड। अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सयावली में सरपंच, सचिव विश्वानाथसिंह यादव व जीआरएस की मिली भगत से मनरेगा कार्यो में जमकर फर्जीवाड़ा, भ्रष्टाचार करते हुए सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है, सरकारी खजाने में लूट मचा रखी है। इस तरह की शिकायत बेजोड़ रत्न टीम को विगत दिनों मिली तो धरातल पर रिल्यटी चेक करने के लिए पहुंचे जहां देखा कि कागजों में मजदूर फांवडा, तसला चला कर रहे है,


 लेकिन धरातल पर किसी को पता नहीं होता है कि सियावली पंचायत में कहां काम चल रहा है क्या ऐसा भी होता है कि मजदूरोंं को काम के बारे में पता नहीं हो और सरपंच, सचिव बोलते हैं कि मजदूर तो उसी जगह काम पर है। अब सवाल यह उठता है जब शनिवार सुबह कैमरे में रिपोर्टर ने साक्ष्य एकत्रित किये तो उसी दिनांक को मजदूरोंं को जमीन निकल गई या फिर आसमान खा गया। निर्माणाधीन खेल मैदान देखने के बाद जब रिपोर्टर ने इसी पंचायत के एक दर्जन से अधिक मनरेगा मजदूरों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कई लोग दिल्ली सहित अन्य राज्यों में काम के लिए पलायन कर गये हैं। सरपंच, सचिव व जीआरएस मिलकर ऐसे मजदूरों को निशाना बनाते हैं 


जो या तो गांव में निवास नहीं करते या फिर अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में निकल गये हों। सरपंच, सचिव विश्वानाथसिंह यादव ने मिलकर फर्जी मनरेगा चलाकर कागजों में मजदूर दिखाकर अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं। इस तरह से ग्राम पंचायत सियावली में जमकर मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जल्द ही अफसरों ने यह मामला संज्ञान में नहीं लिया असल मजदूर इसी तरह से कागजों में काम करते हुए नजर आयेंगे। मनरेगा में मजदूरों के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले सचिव, जीआरएस व इंजीनियर पर वैधानिक कार्यवाही कर बाहर का रास्ता दिखाया जाए और ऐसे ईमानदार, निष्ठावान सरकारी कर्मचारियों को पदस्थ किया जाए जो पंचायत के मजदूरों को रोजगार दिलाने में सक्षम हो ना कि फर्जीवाड़ा करने में माहिर।
इस काम पर दिया गया फर्जीवाड़े को अंजाम
दिनांक 10 जून, शनिवार सुबह 10 बजे धरातल पर रियल्टी चेक करने के लिए टीम पहुंची जहां शनिवार को बगिया वाली के पास एक 'खेल मैदान का निर्माणÓहोते हुए दिखाया गया था और इस खेल मैदान पर 100 लोगों को फर्जी मजदूर बनाकर कागजों में पेश किया गया, ताकि आगे चलाकर इनके नाम से फर्जी भुगतान कराया जा सके और इस फर्जीवाड़े को अंजाम सचिव विश्वानाथसिंह यादव, जीआरएस की मिली भगत से दिया गया है।
असल मजदूरों को नहीं पता, कहां चल रहा है पंचायत में काम
मनरेगा मजदूर बोला मेरा नहीं बना जॉवकार्ड
ग्राम पंचायत सयावली निवासी मेहरबानसिंह ने रिपोर्टर को बताया कि साहब मेरा कोई भी जॉवकार्ड नहीं बना हुआ है तो उधर सरपंच, सचिव ने इसके नाम से फर्जी जॉव कार्ड जारी कर दिया और इसके नाम पर नरेगा राशि भी निकाली जा रही है। इस तरह से पंचायत में मजदूरों के साथ खुलेआम छलावा हो रहा है।


संध्या बोली में घर पर ही रहती हूं, जॉवकार्ड के बारे में मुझे पता नहीं
ग्राम पंचायत सयावली निवासी श्रीमती संध्या कुशवाह बोली मैं घर पर ही रहती हूं गांव की बहू हूं, मुझे किसी तरह के जॉवकार्ड के बारे में पता नहीं है और उधर सरपंच, सचिव ने इसके नाम पर जॉवकार्ड बनाकर फर्जी रुपये निकालने में लगे हुए हैं और असल मजदूरों को यह भी पता नहीं कि पंचायत मेंं कहां काम चल रहा है।


घर पर काम करती हुई मिली अनीता, बोली मुझे काम के बारे में पता नहीं
ग्राम पंचायत सयावली निवासी अनीता से जब रिपोर्टर ने चर्चा की तो उन्होंने बताया साहब मुझे किसी जॉवकार्ड के बारे में पता नहीं है और अभी तक मुझे किसी तरह के पैसे नहीं मिले है। जब काम के बारे में पूछा गया तो कुछ भी नहीं बोल पाई। सरपंच ने पंचायत में काम शुुरु तो कर दिया, लेकिन मनेगा में मजदूरों के नाम पर खुलेआम लूट की जा रही है।

भिंड में रहते हैं ओंकार, करते हैं बैंक में काम
ग्राम पंचायत निवासी उदयसिंह ने बताया कि ओंकार और उनकी पत्नी आरती साहब भिंड में रहती है और ओंकार प्राइवेट तौर पर बैंक में काम करता है, इसके साथ ही जब उदयसिंह विकलांग का भी मनरेगा में नाम निकला तो सरपंच बोलने लगे उस विकलांग का नाम नहीं है।

घर पर बैठे हुए मिले मनरेगा मजदूर अजय, नहीं काम के बारे में पता
रिपोर्टर ने जब मनरेगा मजदूर अजय से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि मेरा किसी तरह का जॉवकार्ड नहीं है और पंचायत में कहां काम चल रहा है मुझे पता नहीं निर्माणाधीन खेल मैदान के बारे में पूछा तो नहीं बता पाये।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag