- पिट बुल ने स्ट्रीट डॉग पर किया हमला, लहूलुहान कर छोड़ा

पिट बुल ने स्ट्रीट डॉग पर किया हमला, लहूलुहान कर छोड़ा

नई दिल्ली । दिल्ली से सटे नोएडा में कुत्तों से जुड़ा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सेक्टर 24 थाना क्षेत्र का है, जहां पिट बुल ब्रीड के एक पालतू खूंखार कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग को अपना शिकार बना लिया। बड़ी बात है कुत्ते को बार-बार छुड़ाने की कोशिश हुई, लेकिन खूंखार कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग को नहीं छोड़ा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स कुत्ते के मालिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है 

नोएडा में आदमखोर पिट बुल डॉगी ने दूसरे कुत्ते को किया लहूलुहान, मालिक पर  कार्रवाई की मांग - Bully breed dog attacked another dog in Noida demand for  action against owner lclk -

हमला करने वाले कुत्ते के मालिक नरेंद्र शर्मा गिझोड़ गांव में ही रहते हैं। उन्होंने पाकिस्तानी पिट बुल नस्ल का यह खूंखार कुत्ता पाल रखा था। वे कुत्ते को टहला रहे थे। इस दौरान उसके गले में पट्टा भी नहीं था। इस खूंखार कुत्ते के सामने एक स्ट्रीट डॉग आ गया, स्ट्रीट डॉग को सामने देख खूंखार कुत्ते ने हमला कर गर्दन को दबोच लिया। 

ये भी जानिए..................
VIDEO: गर्दन दबोची और कर दिया लहूलुहान, नोएडा में पिटबुल का दूसरे कुत्ते पर  हमला, देखता रह गया मालिक - News जन मंथन
कुत्ते के मालिक ने खूब छुड़ाने की कोशिश की लेकिन पिट बुल ने स्ट्रीट डॉग को नहीं छोड़ा, स्ट्रीट डॉग को किसी तरह बचाया गया। स्ट्रीट डॉगी उसके हमले से लहूलुहान हो गया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस खूंखार कुत्ते के मालिक पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक ब्रीड को बिना पट्टे के घुमाना खतरनाक है।

नोएडा : पाकिस्तानी बुली नस्ल के खूंखार कुत्ते ने मालिक के सामने स्ट्रीट डॉग  को बनाया शिकार, वीडियो वायरल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag