-
ब्रिटेन में इस्लाम के खिलाफ बढ़ी नफरत, यहूदियों का भी बुरा हाल
लंदन। ब्रिटेन में जहां इस्लाम के खिलाफ नफरत बढ़ती दिखाई दे रही है, वहीं यहूदियों का भी बुरा हाल है। बता दें कि पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए संघर्ष का असर दुनिया के बाकी हिस्सों पर भी देखने को मिल रहा है। मुस्लिमों के खिलाफ लोगों की खूब नफरत बढ़ी है। वहीं, यहूदियों को लेकर भी यही हाल है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हाल ही में यहूदी विरोधी और इस्लाम के खिलाफ घृणा और उसके कारण होने वाले अपराधों में वृद्धि देखी गई है। स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन महानगर पुलिस) के शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है।
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, एक से 18 अक्टूबर के बीच 218 यहूदी विरोधी अपराध हुए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में मात्र 15 अपराध हुए थे। आंकड़ों में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान, ‘इस्लामोफोबिक’ (मुस्लिमों के खिलाफ) अपराधों की संख्या इसी अवधि में पिछले साल के मुकाबले 42 से बढ़कर 101 हो गई। इसमें कहा गया है कि इस प्रकार दोनों समुदायों के खिलाफ घृणा अपराध में क्रमशः 1,353 प्रतिशत और 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!