-
तीन घंटों में हजारों कमाने के लालच ने करोड़पति महिला को कर दिया कंगाल
नई दिल्ली । विभिन्न आईटी कंपनियों में काम कर चुकी महिला साइबर ठगों के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो गई। जालसाजों ने निवेश के नाम पर 16 बार में 78 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर महिला ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-137 की प्रज्ञान सागर साहू ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह वर्तमान में गृहणी हैं।
वह करीब 10 वर्ष तक विभिन्न आईटी कंपनियों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जून में वॉट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज मुंबई की कैरियर बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम से था। मैसेज में लिखा था कि वह लोगों को नौकरी प्रदान करती है। पीड़िता ने विश्वास करके अपनी जॉब प्राेफाइल वॉट्सएप ग्रुप पर साझा कर दिया।
जिसमें बताया गया कि दो से तीन घंटे ऑनलाइन काम करने पर तीन से पांच हजार रुपये तक प्राप्त हो सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन कुछ टास्क दिए। शुरुआत में टास्क पूरा करने पर निवेश किए धन से अधिक धनराशि प्राप्त हुई। इसके बाद शातिरों ने धीरे-धीरे करके 16 बार में 78 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद धनराशि निकालने की मांग की तो और धनराशि मांगने लगे। तब जाकर ठगी का अहसास हुआ। साइबर अपराध थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!