- महापौर और मंत्री रहते हुए भी विजयवर्गीय ने विकास कार्य नहीं किए : संजय शुक्ला

महापौर और मंत्री रहते हुए भी विजयवर्गीय ने विकास कार्य नहीं किए : संजय शुक्ला

इंदौर /संजय शुक्ला ने महापौर और मंत्री रहते हुए भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के किए गए कामों का ब्योरा मांगा और कहा कि पद पर रहते हुए विकास न करने के लिए वे माफी मांगें। उन्होंने कहा कि आप लोगों को साथ रहने वाला बेटा चुनना है ना कि गायब होने वाला नेता। गुरुकृपा गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में संजय शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में कमर कसने की बात कहते हुए बताया कि भाजपा ने हेलिकॉप्टर से नेताजी को चुनाव लड़ने के लिए यहां भेजा है।
ये भी जानिए..................

MP Assembly Election 2023 Kailash Vijayvargiya Took Dig At Congress MLA Sanjay  Shukla In Indore Ann | MP Election 2023: 'हम चुनाव लड़ते हैं तो ठेकेदारों  से चंदा नही मांगते', जानिए कैलाश

 मैंने तो 5 साल तक इस विधानसभा क्षेत्र में एक बेटे के रूप में काम किया है। मेरा जन्म इसी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। मुझे तो आप लोगों के सुख-दुख में काम करना ही है। में काम में कैसे करता हूँ, वह मैंने पिछले 5 साल में आप लोगों को बताया है। उन्होंने कहा कि महापौर और मंत्री के पद पर रहते हुए भाजपा के प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में कोई काम नहीं किया गया। इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए।
Kailash Vijayvargiya VS Congress MLA Sanjay Shukla Property Controversy |  Indore News | बोले- विजयवर्गीय मजदूर के बेटे हैं,अरबों रुपए कहां से लाए ?; विजयवर्गीय  ने संपत्ति पर कसा था ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag