- असमंजस खत्म, कमलनाथ ने कहा निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी

असमंजस खत्म, कमलनाथ ने कहा निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी

भोपाल। आखिरकार  डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर चल रहा असमंजस खत्म हो गया।  कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कहा है कि निशा बांगरे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। लेकिन अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेंगी। जिसमें कांग्रेस उनका साथ देगी। निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था, ताकि बैतूल जिले में आने वाली आमला  (बैतूल) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकें। कांग्रेस ने उनको टिकट देने का भरोसा दिया था। लेकिन राज्य सरकार ने जब तक उनका इस्तीफा स्वीकार किया, तब तक कांग्रेस ने आमला से मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

निशा बांगरे का ऐलान: मैं चुनाव लडूंगी... कमलनाथ से मिलने के लिए छिंदवाड़ा  हुईं रवाना, अब आमला सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष तय, nisha-bangre-to-meet-kamal-nath  ...

हम बता दें कि  इसके पहले अटकलें लग रही थीं कि यदि मध्यप्रदेश सरकार इस्तीफा मंजूर कर लेती है तो निशा बांगरे के लिए कांग्रेस अपना टिकट बदल सकती है। लेकिन कांग्रेस ने ऐसा कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने जैसे ही आमला सीट पर अपना उम्मीदवार मनोज मालवे को बनाया, मध्यप्रदेश सरकार ने उसके तुरंत बाद निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। 
ये भी जानिए...........

इस्तीफा मंजूर होने के बाद निशा बांगरे ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, कमलनाथ से  कहा 'अपना स्टैंड क्लियर करें' - After Resignation Accepted Nisha Bangre  Raised Questions On ...
भाजपा ने मेरे साथ षडयंत्र किया
इधर, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि भाजपा सरकार ने उनके साथ षडयंत्र किया, ताकि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकूं। मेरा इस्तीफा भी तब स्वीकार किया गया, जब कांग्रेस ने आमला सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। हालांकि निशा बांगरे ने चुनाव के लिए मौका न देने पर भी कमलनाथ की तारीफ की और कहा कि कमलनाथ का उनके ऊपर हाथ है और इसलिए कोई उनको अनाथ नहीं कर सकता है।
Mp News:कमलनाथ से मिलीं इस्तीफा देने वाली एसडीएम निशा बांगरे, चुनाव लड़ने  की अटकलें तेज - Mp News: Kamalnath Met The Resigned Sdm Nisha Bangre,  Speculation Of Contesting The Election ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag