-
केजरीवाल के मंत्रिमंडल में फेरबदल, अब आतिशी संभालेंगी जल विभाग
नई दिल्ली । मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री सौरभ भारद्वाज से जल विभाग लेकर आतिशी को सौंपा है। बुधवार को मिली जानकारी में बताया गया है कि पर्यटन, कला और संस्कृति विभागों की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज संभालेंगे जिन्हें अब तक आतिशी देख रही थीं। केजरीवाल सरकार में एकमात्र महिला मंत्री आतिशी के पास अब 13 विभाग हैं।अधिकारियों के अनुसार फेरबदल से संबंधित फाइल उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजी गयी थी और उन्होंने इसे अपनी स्वीकृति दे दी है। अगस्त में राज्यसभा द्वारा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2023 पारित किये जाने के एक दिन के भीतर भारद्वाज से सेवा और सतर्कता विभागों की जिम्मेदारी ले ली गयी थी।
इससे पहले आतिशी को जून में वित्त, नियोजन और राजस्व विभागों का प्रभार दिया गया था। इन विभागों को पहले कैलाश गहलोत संभाल रहे थे। भारद्वाज और आतिशी के विभागों में बदलाव के कारणों को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। केजरीवाल ने इस साल मार्च में भारद्वाज और आतिशी दोनों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था। इन दोनों ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की जगह ली थी जो उस समय केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामलों में जेल में थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!