-
सोशल मीडिया पर उड़ा इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मजाक
बेंगलुरु । विश्वकप में इस बार गत विजेता इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और उसे श्रीलंका तक से हार का सामना करना पड़ा ह। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में इंग्लैंड 156 रन पर ही सिमट गयी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड की यह विश्व कप के पांच मैचों में लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने मजेदार मीम्स शेयर कर इंग्लैंड का जमकर मजाक उड़ाया है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मालन 30 और जॉनी बेयरस्टो 28 ने इंग्लैंड की ओर से अच्छी शुरुआत की पर एंजेलो मैथ्यूज ने मालन को आउट कर इंग्लैंड के पतन की शुरुआत कर दी। इसके बाद इंग्लैंड टीम ने लगातार विकेट गंवाए। केवल बेन स्टोक्स ही 43 रन बना पाये। उन्होंने मोईन अली के साथ छठे विकेट के लिए 37 रन बनाये। वहीं श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने तीन जबकि कासुन राजिथा और एंजेलो मैथ्यूज ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका ने ये लक्ष्य केवल दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!