- एसडीएम ने राज्यपाल को भेजा समन, कोर्ट में पेश होने का आदेश; राजभवन सचिवालय ने जताई आपत्ति

एसडीएम ने राज्यपाल को भेजा समन, कोर्ट में पेश होने का आदेश; राजभवन सचिवालय ने जताई आपत्ति

बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एसडीएम ने एक जमीन के मामले में प्रतिवादी समेत राज्यपाल को समन जारी कर दिया। जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 18 अक्तूबर को एसडीएम कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया। इस मामले में राजभवन सचिवालय ने डीएम को पत्र भेजकर आपत्ति जताई। इस पर डीएम ने एसडीएम को चेतावनी दी है।   
दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लोड़ा बहेड़ी निवासी चंद्रहास ने सदर तहसील के एसडीएम न्यायिक कोर्ट में एक वाद दाखिल किया था। इसमें पीडब्लूडी व एक अन्य के साथ ही राज्यपाल को भी पक्षकार बनाया गया था। चंद्रहास का कहना था कि उसकी चाची कटोरी देवी की कुछ जमीन रिश्तेदारों ने अपने नाम करा ली थी। 
यूपी की राज्यपाल को SDM ने भेजा नोटिस, अदालत में पेश होने का मिला आदेश -  Inkhabar UP
ये भी जानिए...................
Budaun: यूपी गवर्नर को SDM ने भेजा नोटिस, कोर्ट में पेश होने के आदेश से मचा  हड़कंप
इसके बाद इस जमीन को लेखराज नाम के व्यक्ति को बेच दिया। इसी जमीन के कुछ हिस्से को बाद में सरकार ने अधिग्रहीत कर लिया था। इसके लिए लेखराज को 12 लाख रुपये मुआवजा भी मिला था। बाद में चंद्रहास ने एसडीएम न्यायिक कोर्ट में वाद दायर कर उसी जमीन के खसरा खतौनी में अपना नाम दर्ज कराने की मांग की। इसी याचिका की सुनवाई के मामले में प्रतिवादी समेत राज्यपाल के नाम समन भेजा गया। राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर आपत्ति जताई। पत्र में लिखा कि यह समन संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघन है। संबंधित अफसर को पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत दी। इस पर डीएम मनोज कुमार ने एसडीएम को चेतावनी दी है। 
Up:एसडीएम ने राज्यपाल को भेजा समन, कोर्ट में पेश होने का आदेश; राजभवन  सचिवालय ने जताई आपत्ति - Badaun Sdm Sent Summons To Governor Anandiben  Patel - Amar Ujala Hindi News Live

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag