- इंग्लैंड के खिलाफ पंड्या की जगह पर किसे मिलेगा अवसर ?

इंग्लैंड के खिलाफ पंड्या की जगह पर किसे मिलेगा अवसर ?

लखनऊ । भारतीय टीम एक सप्ताह के आराम के बाद अब रविवार को विश्वकप में इंग्लैंड से खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह पर किसे शामिल करती है ये देखना होगा। माना जा रहा है कि अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को शामिल किया जा सकता है क्योंकि वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। एक अन्य विकल्प ऑलराउंडर  शार्दुल ठाकुर भी है। पंड्या गेंदबाजी के साथ ही छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी करते हुए टीम को संतुलन देते हैं। धर्मशाला में उनके नहीं होने पर भारतीय टीम में दो बदलाव करने पड़े थे।
भारत को अपना अगला मैच गत चैंपियन इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलना है, इस बीच Hardik  Pandya की फिटनेस पर मिला बड़ा अपडेट - Hardik Pandya will miss next match  against England as

 टीम ने मो शमी और सूर्यकुमार यादव को रखा था। पंड्या के रहने से भारत के पास गेंदबाजी के छह विकल्प होते हैं। भारतीय टीम ने अब तक इस विश्वकप में हालात के अनुरूप टीम का चयन है। स्पिनरों की सहायक पिच पर अश्विन उनकी पसंद है पर सपाट पिच पर शार्दुल को रखा जाता है। लखनऊ में अगर अश्विन को उतारा जाता है तो भारत के पास दो ही विशेषज्ञ तेज गेंदबाज रह जायेंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और शमी में से एक को रखना होगा। शमी ने धर्मशाला में पांच विकेट लेकर ड्रेसिंग रूम में चयन की दुविधा बढा दी है। ऐसे में उन्हें बाहर करना कठिन होगा। 
IND vs ENG: क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे हार्दिक पांड्या? BCCI ने दिया  लेटेस्ट अपडेट
ये भी जानिए...................

बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व चयनकर्ता और स्पिनर शरणदीप सिंह का मानना है कि हार्दिक की गैर मौजूदगी में भी भारत को छठा गेंदबाजी विकल्प रखना चाहिये । उन्होंने कहा ,‘‘हार्दिक रहे या नहीं रहे, गेंदबाजी में छठा विकल्प होना चाहिये। बुमराह का खराब दिन होने या कुलदीप के महंगा साबित होने पर उसकी जरूरत पड़ेगी।
हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए फिट हैं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag