-
तस्कीन अहमद ने भारतीय पिचों को सिर्फ बल्लेबाजों के लिए बताया बेहतर
नई दिल्ली । बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भारतीय पिचों को सिर्फ बल्लेबाजों के लिए बेहतर बताया है। उन्होंने यहां की पिचों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत में जिन पिचों पर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है वे गेंदबाजों की मुफीद नहीं हैं बल्कि बल्लेबाजों के लिए ये विकेट स्वर्ग की तरह हैं।
बांग्लादेशी पेसर का कहना है कि बैटिंग की मददगार पिच होने की वजह से उनकी टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा है, क्योंकि गेंदबाजों के प्रभावी नहीं होने का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम रविवार को नीदरलैंड्स से आमना-सामना करेगी। लगातार चार मैच हारने के बाद बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर है। तस्कीन ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मैंने इस विश्व कप में देखा कि गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है। यह बल्लेबाजों का मददगार विकेट है। सारे मैदान ऐसे ही हैं। भारत में बल्लेबाजों की मददगार विकेटों पर जिन टीमों की बल्लेबाजी में गहराई है, उन्हें ही फायदा मिल रहा है।
यहां पर भारत को छोड़कर उपमहाद्वीप की कोई टीम नहीं चल पा रही। जो टीमें बड़े स्कोर बना रही है, वे ही जीत रहीं हैं। बकौल तस्कीन,‘इस तरह के हालात में बात रफ्तार की नहीं है। आपके पास विविधता और मैच जागरुकता भी होनी चाहिए। इस तरह की पिचों पर काफी कौशल चाहिए। दक्षिण अफ्रीका से 149 रन से हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपने निजी कोच से सलाह लेने ढाका चले गए। तस्कीन ने कहा कि इससे टीम भावना पर असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि उसने कोई नियम नहीं तोड़ा है। यह विश्राम का दिन था और कोलकाता चूंकि ढाका से काफी करीब है तो वह क्रिकेट के सिलसिले में ही अनुमति लेकर गया है। उसने वहां चार घंटे बिताए और फिर लौट आया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!