- पहले ही ओव्हर में थ्रो फेंकने के दौरान शादाब खान हुए जख्मी

पहले ही ओव्हर में थ्रो फेंकने के दौरान शादाब खान हुए जख्मी

नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान पहले ही ओव्हर में पाकिस्तान के ऑलराऊंडर शादाब खान चोट का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने आई तो पहले ही ओवर में थ्रो करते हुए शादाब खान का सिर जमीन से टकरा गया। वह ठीक नहीं लग रहे थे। इससे दर्शकों के साथ दोनों खिलाड़ियों में शादाब के प्रति चिंता बढ़ गई। दसअसल, पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर इफ्तिखार अहमद फेंक रहे थे। उनकी पहली गेंद वाइड थी
थ्रो फेंकते हुए जख्मी हुए Shadab Khan, स्ट्रैचर आया तो उठ खड़े हुए, पैदल ही  चले गए बाहर, Video - shadab khan got injured while throwing stood up when  the stretcher came-mobile


 जोकि विकेटकीपर को भी पास करते हुए चार रन के लिए चली गई। अगली गेंद बावुमा ने डक कर दी। लेकिन तीसरी गेंद पर बावुमा ने मिड ऑन की ओर गेंद धकेलकर एक रन लेने की कोशिश की। वहां शादाब खान खड़े थे। उन्होंने गेंद को फील्ड किया लेकिन वह अपने शरीर का संतुलन बना रख नहीं पाए। हालां‎कि उन्होंने गेंद तो फेंक दी लेकिन उनका सिर जमीन से जा लगा। गेंद विकेट पर हिट हुई लेकिन तब तक बावुमा क्रीज पर पहुंच चुके थे। इधर शादाब जब गेंद फेंकने के बाद भी जमीन से नहीं उठे तो पाक फील्डर दौड़ते हुए उनके पास पहुंच गए। फौरन टीम फिजियो को इशारा किया गया। 


ये भी जानिए...................
PAK vs SA Shadab Khan walked off the Field after landed awkwardly while  fielding - PAK vs SA : फील्डिंग करते समय शादाब खान हुए बुरी तरह चोटिल,  पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सांसें
इस दौरान फील्ड में सभी शादाब से कुशलक्षेम पूछते हुए नजर आए। इतनी देर में मेडिकल स्टाफ लेकर मैदान पर पहुंच गया। इसके बाद शादाब को अपनी तबीयत कुछ बेहतर लगनी लगी। स्ट्रेचर जब जमीन पर रख दिया गया और मेडिकल स्टाफ के हाथ शादाब की बॉडी को उठाने के लिए बढ़े तो इतने में शादाब उठ खड़े हुए। वह साथियों से अपनी स्थिति बाबत बात कर रहे थे। साथियों से बातचीत के बाद वह पैदल ही पवेलियन की ओर मुड़ गए। हालां‎कि पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए खराब शुरूआत की थी। अब्दुला शफीक 9 तो इमाम उल हक 12 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद बाबर आजम ने 50 तो रिजवान ने 31 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। 
वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इस्तेमाल हुआ नियम, पाकिस्तान के गेंदबाज के  नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag