- अरएलपी ने राजस्थान में उतारे दस उम्मीदवार, हनुमान बेनीवाल लडेंगे खींवसर से चुनाव

अरएलपी ने राजस्थान में उतारे दस उम्मीदवार, हनुमान बेनीवाल लडेंगे खींवसर से चुनाव

जयपुर । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने राजस्थान में अपने दस उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें हनुमान बेनीवाल को खींवसर से चुनाव लड़ाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसके तहत पार्टी के संयोजक, सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा की खींवसर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की सूची के अनुसार भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी चुनाव लड़ेंगी। खींवसर से इस समय सांसद के भाई नारायण बेनीवाल विधायक हैं।
ये भी जानिए...................
RLP Candidates List Fo Rajasthan Assembly Election 2023 Hanuman Beniwal To  Contest From Kheenvsar | Rajasthan Election 2023: विधानसभा के मैदान में खुद उतरे  हनुमान बेनीवाल, RLP ने जारी की 10 कैंडिडेट ...

राजस्थान उपचुनाव: हनुमान बेनीवाल ने दो सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी - Hanuman  Beniwal declared candidates for two seats for Rajasthan by election - AajTak
 पार्टी ने खींवसर से उन्हें टिकट नहीं दिया है। इस सूची में उनका नाम भी नहीं है। इसके अलावा पार्टी ने परबतसर से लछाराम बडारड़ा, कोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी को टिकट दिया है। गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल ने 2018 का विधानसभा चुनाव खींवसर से जीता था लेकिन 2019 में वह नागौर से लोकसभा चुनाव जीत गए। उपचुनाव में आरएलपी से नारायण बेनीवाल जीते। जब‎कि आरएलपी ने चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा भी कर दी है।
Rajasthan Election 2023: जिस सीट पर 40 साल से जारी है बेनीवाल-मिर्धा की  जंग, उसी से ताल ठोंकेंगे RLP सुप्रीमो Hanuman Beniwal

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag