- पाक क्रिकेटरों को पिछले पांच माह से नहीं मिला वेतन : राशिद लतीफ

पाक क्रिकेटरों को पिछले पांच माह से नहीं मिला वेतन : राशिद लतीफ

लाहौर।पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान राशिद लतीफ ने एक अहम खुलासा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों को पीछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे वह परेशान है। इसी का प्रभाव विश्वकप पर भी पड़ा है ओर टीम अपने मुकाबले हार रही है। पाक टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद से ही सेमीफाइनल की दौड़ से भी तकरीबन बाहर हो गयी है।  टीम को अपने पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है 

पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स को 5 माह से सैलरी नहीं मिली', WC के दौरान पूर्व  कप्‍तान का सनसनीखेज दावा - 'Pakistan team has not received salary for five  months', former captain Rashid Latif ...
और छह मैचों में केवल दो जीत के साथ ही टीम के केवल चार अंक हैं। लतीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान के मीडिया में कई तरह की बातें हो रही हैं पर शायद ये झूठी खबरें हैं। मैं आपको एक सही जानकारी दूंगा, जिसे अब तक छिपाया गया है। उन्‍होंने कहा, ‘कप्तान बाबर आजम पिछले दो दिनों से पीसीबी प्रमुख को संदेश भेज रहे हैं पर वह जवाब नहीं दे रहे। उन्‍होंने पीसीबी के मुख्य कार्यकारी सलमान नसीर को भी टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजा था। कप्‍तान के मैसेज का जवाब न देने का कारण समझ में नहीं आ रहा है। ’
ये भी जानिए...........
खिलाड़ियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला, आप उम्मीद... पूर्व पाक कप्तान Rashid  Latif का बड़ा आरोप - players have not received salary for 5 months rashid  latif s big allegation-mobile
लतीफ ने ये भी कहा कि खिलाड़ियों से कहा गया है कि उनके द्वारा हस्ताक्षरित केन्द्रीय अनुबंध पर पुनर्विचार करेंगे। ये अनुबंध स्‍वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को पांच माह से वेतन तक नहीं मिला है, ऐसे में वे किस तरह से खेलेंगे।’ पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर के आरोपों के बाद से ही पीसीबी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। यह भी अनुमान है कि पीसीबी अभी आर्थिक कंगाली के दौर से गुजर रहा है जिससे उसके लिए वेतन देना कठिन हो रहा है। 
खिलाड़ियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है': पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद  लतीफ ने पीसीबी पर क्रिकेटरों को भुगतान नहीं करने का आरोप ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag