- पाकिस्तान से एनओसी मिलने के बाद भारत जाएगी अंजू

पाकिस्तान से एनओसी मिलने के बाद भारत जाएगी अंजू

लौहार । सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्लाह नाम के शख्स से दोस्ती के बाद शख्स से शादी करने खैबर पख्तूनख्वा पहुंची भारत की अंजू अब लौटने की तैयारी में है। दोनों ने शादी कर ली थी और उनका कहना है कि वे अब साथ ही रहने वाले हैं। नसरुल्लाह ने अंजू के हवाले से दावा किया है कि वह पाकिस्तान को ही अपना घर मानती है। फिर भी वह फिलहाल भारत जाने के इंतजार में है। इसके लिए पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है।

वीजा खत्म होने पर अंजू भारत लौट जाएगी, पाकिस्तानी दोस्त ने कहा- शादी का कोई  इरादा नहीं - Anju will return to India on August 20 No plan to marry her  said

 इसके बाद भारत लौटेगी। अगस्त में ही पाकिस्तान में उसके वीजा को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।
अंजू ने नसरुल्लाह से शादी के बाद अपना नाम भी बदलकर फातिमा रखकर वह ईसाई से मुसलमान बन चुकी है। 34 साल की अंजू अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर खैबर पख्तूनख्वा के एक सुदूर गांव में पहुंच गई थी। उसने पति से कहा था कि वह अमृतसर घूमने जा रही है, लेकिन बाद में फोन कर बताया कि मैं लाहौर पहुंच गई हूं।

ये भी जानिए..................
Anju Nasrullah Case Claim Over Women Who Goes Pakistan From India For Her  Boyfriend Government Job | Anju Nasrullah Case: 'फिर मैं जाऊंगा  हिंदुस्तान', अंजू केस में नया ट्विस्ट! नसरुल्ला का दावा...
 पति ने दावा किया था कि मीडिया के द्वारा पता चला था कि अंजू पाकिस्तान में शादी के लिए गई है। इस मामले की कई दिनों तक चर्चा रही थी। नसरुल्लाह ने बताया कि हम लोग पाक सरकार की ओर से एनओसी के इंतजार में हैं। इस प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लग रहा है। मंजूरी के बाद अंजू भारत जाएगी। नसरुल्लाह ने दावा किया कि बच्चों से मुलाकात के बाद अंजू वापस पाकिस्तान लौट आएगी। उसने कहा कि अंजू को यहां बच्चों की बहुत याद आ रही है। इसकारण वह बच्चों से मिलने जा रही है, लेकिन अब उसका घर पाकिस्तान ही है। इसकारण बच्चों से मुलाकात के बाद वह लौट आएगी।


Anju, Who Went To Pakistan To Get Married After Friendship On Facebook,  Will Return To India - फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी करने के लिए पाकिस्तान  गई अंजू भारत लौटेगी -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag