- दिल्ली में प्रदूषण के लिए केंद्र जिम्मेदार :गोपाल राय

दिल्ली में प्रदूषण के लिए केंद्र जिम्मेदार :गोपाल राय

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि डीपीसीसी के चेयरमैन अश्विनी कुमार ने स्मॉग टावर को बंद कर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि अश्विनी कुमार के पास ये ताकत नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली कैबिनेट के फैसले को पलट दें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले कोई इस पर कार्रवाई नहीं कर सकता। गोपाल राय ने कहा कि मैंने सीएम से जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर लगाया था।


Delhi Minister Gopal Rai blames Delhi Pollution Control Committee for shut  down of smog tower - Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के लिए गोपाल राय ने  DPCC अध्यक्ष को बताया जिम्मेदार, केंद्र पर

 गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी नियमों का उल्लंघन किया और अश्विनी कुमार को डीपीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया। जैसे ही उनकी नियुक्ति हुई, उन्होंने कनॉट प्लेस में स्थित स्मॉग टॉवर को बंद करने का काम शुरू कर दिया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि स्मॉग टावर पर 23.63 करोड़ खर्च किया जा चुका है, केवल 2.09 करोड़ का भुगतान न किए जाने से वो बेकार पड़ा है। ठंड के मौसम में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्मॉग टावर को जल्द शुरू किया जाना बहुत जरूरी है। सरकार के निर्देश के बाद भी पड़ोसी राज्यों की बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक करने को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है। गोपाल राय ने कहा कि 13 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर लगाने का आदेश दिया था।


यूपी की बसें दिल्ली में फैला रहीं प्रदूषण...', गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण  के लिए DPCC अध्यक्ष को बताया जिम्मेदार - gopal rai said UP buses are  spreading pollution held ...

 इस सन्दर्भ में 09 अक्टूबर 2020 को कैबिनेट में निर्णय हुआ कि कनॉट पैलेस में 2 साल के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्मॉग टावर लगाया जाए। दिल्ली सरकार द्वारा डीपीसीसी को नोडल एजेंसी बनाया गया। आईआईटी मुंबई और आईआईटी दिल्ली को स्मॉग टावर के परफॉरमेंस, कार्य क्षमता, वैज्ञानिक सलाह और तकनीकी मार्ग दर्शन प्रदान करने के लिए इस प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा गया था। इसके साथ ही टाटा प्रोजेक्ट को निर्माण और एनबीसीसी को परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। सर्वाच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में स्मॉग टॉवर की स्थापना की गई और अगस्त 2021 में संचालन शुरू किया गया। 
ये भी जानिए..........


दिल्ली वायु प्रदूषण AQI CP स्मॉग टॉवर कनॉट प्लेस AAP गोपाल राय बीजेपी केंद्र  DPCC अश्विनी कुमार
दिल्ली में प्रदषूण के बढ़ते स्तर को देखते हुए मंत्री गोपाल राय ने कहा कि स्मॉग टॉवर को तत्काल शुरू किया जाए, ताकि स्मॉग टॉवर सर्दियों के महीनों के दौरान स्थानीय स्तर पर प्रदूषण से निपटने में मदद कर सके। गोपाल राय ने कहा है कि मैंने 3 नवंबर को रात 11।30 बजे आनंद विहार हॉटस्पॉट का दौरा किया और यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि बीएस 3 और बीएस 4 डीजल बसें अभी भी सड़कों पर चल रही हैं और पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अनुरोध किया कि पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में बीएस-6 मानदंडों का अनुपालन न करने वाले वाहनो के प्रवेश पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाया जाए और एनसीआर में भी ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
smoke of stubble from Haryana and Uttar Pradesh is reaching Delhi not  punjab said gopal rai on air pollution in delhi - पंजाब नहीं यूपी-हरियाणा  में पराली जलाने से बढ़ा दिल्ली में

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag