-
2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: कैंसर का इलाज मिलेगा और बायोलॉजिकल हमला होगा
नई दिल्ली। दुनिया में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाली भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 2024 के लिए भविष्यवाणी की है। उनकी गणना कई जगह राहत देती हैं तो कई जगह डराने वाली भी है। बाबा के मुताबिक आने वाल साल 2024 में वैज्ञानिक कैंसर का सटीक उपचार खोज लेंगे। लेकिन एक बड़ा देश जैविक हथियारों का परीक्षण करेगा तथा हमला भी करेगा। इससे भारी नुकसान की आशंका है।
बाबा वेंगा की बातों पर यकीन करें तो साल 2024 में मौसम भी कहर बरपाएगा। प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। क्लाइमेट में चेंज के साथ-साथ रेडिएशन का स्तर भी बढ़ेगा। साइबर अटैक और हैकिंग की घटनाएं बढ़ेंगी। पावर ग्रिड और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक हैकिंग की कोशिश होगी। हालांकि इन सबके बीच विज्ञान के क्षेत्र में ऐसी खुशखबरी आएगी, जो इंसानों की लाइफ को प्रभावित करेगी। भूलने की बीमारी एल्ज़ाइमर्स का इलाज ढूंढ लिया जाएगा और कैंसर का भी ट्रीटमेंट इस साल वैज्ञानिक खोज लेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी भी प्रभावी होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक बाबा वेंगा ने जो सबसे बड़ी भविष्यवाणी साल 2024 को लेकर की थी, वो दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर है। उनके मुताबिक रूसी राष्ट्रपति को उनके ही देश के किसी व्यक्ति की ओर से मारने की योजना बनाई जाएगी। हालांकि रूस की ओर से पुतिन के बीमार होने तक की बात को खारिज़ किया गया है। उन्होंने ये भी कहा था कि साल 2024 में एक बड़ा देश बायोलॉजिकल हथियारों को टेस्ट करेगा और हमला करेगा। उन्होंने यूरोप में आतंकी हमले की भी भविष्यवाणी की थी। इतना ही नहीं ये साल आर्थिक संकट लेकर भी आएगा, जिससे ग्लोबल इकोनॉमी प्रभावित होगी। इस साल में कर्ज़े बढ़ेंगे, सीमाई और राजनैतिक विवाद बढ़ेंगे और आर्थिक ताकत पश्चिम से पूर्वी देशों की ओर शिफ्ट हो जाएगी।
बता दें कि बाबा वेंगा को नास्त्रेदमस भी कहा जाता है क्योंकि इनकी कही बातें कई बार हूबहू सच हो गईं। उन्होंने आने वाले साल 2024 को लेकर भी कुछ ऐसी बातें कहीं थीं, जिन्हें सुनकर आप चिंता में पड़ जाएंगे। बाबा वेंगा की मानें तो ये साल भी हलचलों और आपदाओं से भरा हुआ साबित होगा। सटीक भविष्यवाणियों के लिए बल्गेरियन महिला बाबा वेंगा मशहूर हैं। बराक ओबामा की प्रेसिडेंसी से लेकर राजकुमारी डायना की मौत तक को सैकड़ों सालों पहले बता देने वाली बाबा वेंगा ने साल 2024 को लेकर खौफनाक चीज़ें बताई हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!