- सुशांत राजपूत केस में अनुज केशवानी को ‎मिली जमानत

सुशांत राजपूत केस में अनुज केशवानी को ‎मिली जमानत


मुंबई । सुशांत राजपूत ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनुज केशवानी को जमानत दे दी। केशवानी को तीन साल पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है ‎कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 14 जून, 2020 को राजपूत अपने फ्लैट में मृत पाए जाने के बाद 2020 से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मुंबई के खार निवासी केशवानी (31) को सितंबर 2020 में ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप लगाए गए कि अभिनेता को उनके करीबी लोगों द्वारा ड्रग्स की आपूर्ति की गई थी, 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला: अनुज केशवानी की सूचना पर एनसीबी ठिकानों  पर छापेमारी कर रही है - इंडिया टुडे

 

जिसके कारण केंद्रीय एजेंसी ने व्यापक कार्रवाई की। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 37 के अनुसार, किसी आरोपी को जमानत केवल तभी दी जा सकती है जब अदालत संतुष्ट हो कि यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि आरोपी इस तरह के अपराध का दोषी नहीं है, और ऐसा होने की संभावना नहीं है। वह जमानत पर रहते हुए कोई अपराध कर सकता है।

 

ये भी जानिए...........

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला: अनुज केशवानी की सूचना पर एनसीबी ठिकानों  पर छापेमारी कर रही है - इंडिया टुडे

- नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान-क‎‎र्मियों को हेलीकॉप्टरों से पहुंचाया

इस मामले में अभिनेता रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक सहित कुल 36 आरोपी थे। जबकि चक्रवर्ती और 33 अन्य आरोपियों को विभिन्न अदालतों ने जमानत दे दी थी, केशवानी एनसीबी छापे के दौरान अपने आवास में व्यावसायिक मात्रा में दवाओं की खोज के कारण हिरासत में रहे। केशवानी के कानूनी प्रतिनिधि, वकील अयाज़ खान और गायत्री गोखले ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने 160 गवाहों से पूछताछ करने का प्रस्ताव दिया है। अभी मुकदमे को समाप्त होने में लंबा समय लगने की संभावना है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला: अनुज केशवानी की सूचना पर एनसीबी ठिकानों  पर छापेमारी कर रही है - इंडिया टुडे

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag