- धर्मेद्र ने सुनाया किस्सा, जया मुझे देखकर छुप जाती थीं सोफे के पीछे

धर्मेद्र ने सुनाया किस्सा, जया मुझे देखकर छुप जाती थीं सोफे के पीछे


मुंबई। हाल में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया के साथ तीन दिग्गज स्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं। फिल्म के रिलीज से पहले धर्मेद्र ने जया से जुड़े एक पुराने किस्से पर प्रतिक्रिया दी, कि जब जया उन्हें बेहद पसंद करती थीं। फिल्म गुड्डी में धर्मेंद्र और जया ने एक साथ काम किया था। धर्मेंद्र और जया ने मशहूर फिल्म ‘गुड्डी में साथ काम किया था। इस फिल्म में काम करने से पहले से ही जया को धर्मेंद्र बेहद पसंद थे। फिल्म की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र के सेट पर आने पर जया सोफे के पीछे से छुपकर उन्हें देखा करती थीं। 

Dharmendra Said About His Sterilization |धर्मेद्र ने अपनी नसबंदी को लेकर  कही ये बात| Dharmendra Ne Apni Nasbandi Ko Lekar Kya Kaha | what dharmendra  said about his sterilization | HerZindagi

ये भी जानिए...........

- केबीसी में 25 लाख जीतने वाले इस शख्स की महानायक ने की तारीफ

Dharmendra Said About His Sterilization |धर्मेद्र ने अपनी नसबंदी को लेकर  कही ये बात| Dharmendra Ne Apni Nasbandi Ko Lekar Kya Kaha | what dharmendra  said about his sterilization | HerZindagi

धर्मेंद्र ने कहा कि वह जया जी का मेरे प्रति प्यार और सम्मान था। मैं लंबे समय से जया और अमिताभ को जानता हूं। हम लोगों ने शोले की शूटिंग के दौरान बहुत सारा वक्त साथ गुजारा है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के दौरान पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। जया बच्चन ने कॉफी विद करण के शो में धर्मेंद्र के प्रति अपनी पसंद को स्वीकार किया था। उन्होंने धर्मेंद्र से अपनी मुलाकात को याद कर कहा था, जब मैं धर्मेंद जी से पहली बार मिली थी तब बेहद घबरा गई थी और सोफे के पीछे छुप गई थी। मुझे नहीं पता था कि इतने हैंडसम आदमी के सामने क्या करना है। मुझे अब भी याद है वे सफेद ट्राउजर और सफेद शर्ट में ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे। 

Dharmendra Said About His Sterilization |धर्मेद्र ने अपनी नसबंदी को लेकर  कही ये बात| Dharmendra Ne Apni Nasbandi Ko Lekar Kya Kaha | what dharmendra  said about his sterilization | HerZindagi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag