- पूर्वांकरा करेगी मुंबई में 1,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम

पूर्वांकरा करेगी मुंबई में 1,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम


मुंबई । रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लिमिटेड मुंबई में 1,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली दो हाउसिंग सोसायटी की पुनर्विकास परियोजनाओं का काम करेंगी। हाल ही में कंपनी को इनका ठेका मिला है। बेंगलुरु स्थित कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उसे मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में दो हाउसिंग सोसाइटी के लिए आवासीय पुनर्विकास का ठेका मिला है। अंधेरी पश्चिम स्थित यह परियोजना तीन एकड़ में फैली हुई है। 

पूर्वांकरा ई-कॉमर्स उछाल पर वेयरहाउसिंग में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

ये भी जानिए...........

- हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में कनाडा से भारत ने मांगे सबूत

पूर्वांकरा ई-कॉमर्स उछाल पर वेयरहाउसिंग में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

बयान के अनुसार परियोजना का संभावित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 1,500 करोड़ रुपये है। पूर्वांकरा लिमिटेड के ग्रुप सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) अभिषेक कपूर ने कहा ‎कि यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पुनर्विकास खंड में हमारे प्रवेश का प्रतीक है। कपूर ने कहा ‎कि यह रणनीतिक कदम मुंबई के संपन्न रियल एस्टेट बाजार में विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। बता दें ‎कि पूर्वांकरा लिमिटेड को सितंबर तिमाही में 11.22 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, इस दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग दोगुना से अधिक होकर 1,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
पूर्वांकरा ई-कॉमर्स उछाल पर वेयरहाउसिंग में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag