- कोरोना वैक्सीन का गर्भस्थ शिशुओं पर प्रभाव का होगा शोध

कोरोना वैक्सीन का गर्भस्थ शिशुओं पर प्रभाव का होगा शोध


-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की पहल


भोपाल । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल कोरोना वैक्सीन से होने वाले प्रभाव को लेकर अध्ययन करेगा। इसका फोकस मां को लगी वैक्सीन से गर्भस्थ शिशु पर प्रभाव को लेकर रहेगा। पता लगाया जाएगा कि गर्भ में शिशु को वैक्सीन से कोई नुकसान तो नहीं हुआ। एम्स ने इस शोध की तैयारी कर ली है। जल्द शोध शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक कोरोना वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव की बात को पूरी तरह खारिज किया गया है। ऐसे में, गर्भस्थ शिशु पर वैक्सीन के प्रभाव को लेकर देश में यह पहला शोध होगा।

Bhopal News: कोरोना वैक्सीन का गर्भस्थ शिशुओं पर प्रभाव का होगा शोध -  Bhopal News Research will be done on the effect of Corona vaccine on fetuses

ये भी जानिए........... 

- केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका

Bhopal News: कोरोना वैक्सीन का गर्भस्थ शिशुओं पर प्रभाव का होगा शोध -  Bhopal News Research will be done on the effect of Corona vaccine on fetuses

दूसरी ओर भोपाल एम्स थर्मल पावर प्लांट के आसपास परिवारों में रहने वाले बच्चों की सेहत पर पडऩे वाले प्रतिकूल असर पर भी शोध करने जा रहा है। यह पावर प्लांट मध्य प्रदेश के सिंगरौली में है। इससे बच्चों की सेहत पर क्या असर पड़ रहा है? इस शोध के माध्यम से समझा जा सकेगा। हालांकि इस शोध को पूरा होने में तीन साल तक का समय लग सकता है। एम्स के निदेशक डा. अजय सिंह ने बताया कि आनुवांशिक बीमारियों से लेकर औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरणीय स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से जुड़े 132 शोध पर एम्स में काम चल रहा है। इन शोध के लिए इस साल अब तक फंडिंग एजेंसियों से 15 करोड़ रुपये मिले हैं। अब अध्ययन कार्य और तेजी से चलेगा।
Bhopal News: कोरोना वैक्सीन का गर्भस्थ शिशुओं पर प्रभाव का होगा शोध -  Bhopal News Research will be done on the effect of Corona vaccine on fetuses

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag