भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर चुनाव में धनबल, बाहुबल और प्रशासन के दुरूपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंनेमुरैना एसपी पर भी आरोप लगाते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट करार दिया है। कमलनाथ ने शुक्रवार को भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा चुनाव में पुलिस, पैसा और प्रशासन का उपयोग कर रही है। कल
रात भर भाजपा ने शराब और पैसे बाटें हैं। मेरे पास इसके वीडियो आए हैं। इंदौर की घटना पर नाथ ने कहा कि इंदौर 1 में मैने एसपी से बात की है। वहीं राजनगर छतरपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि मेरी कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि एसी कोई घटना नहीं हुई है।
कमलनाथ ने वीडी शर्मा के दावों पर कहा कि उनके पास अब कुछ कहने को बचा नहीं है। नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस के जीतने पर पाकिस्तान में खुशी मनाए जाने वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि नरोत्तम को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए। पहले नरोत्तम देखें कि वो खुद जीत भी रहे हैं या नहीं।कमलनाथ नाथ ने कहा कि शिवराज जी कलाकार हैं एक्टिंग करेंगे ही। वो बेरोजगार नहीं होंगे। एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे। कांग्रेस की सीटों पर उन्होंने कहा कि परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे। नाथ ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता तय करेगी, कितनी सीटें आएगी।