- भाजपा चुनाव में कर रही धन बल और प्रशासन का दुरुपयोग-कमलनाथ बोले

भाजपा चुनाव में कर रही धन बल और प्रशासन का दुरुपयोग-कमलनाथ बोले


भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर चुनाव में धनबल, बाहुबल और प्रशासन के दुरूपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंनेमुरैना एसपी पर भी आरोप लगाते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट करार दिया है। कमलनाथ ने शुक्रवार को भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा चुनाव में पुलिस, पैसा और प्रशासन का उपयोग कर रही है। कल

Kamal Nath made big announcements, said- 'If the government is formed, the  first signature will be on the file "Nari Samman Yojana" | कमलनाथ ने की  बड़ी घोषणाएं, बोले- 'सरकार बनी तो

रात भर भाजपा ने शराब और पैसे बाटें हैं। मेरे पास इसके वीडियो आए हैं। इंदौर की घटना पर नाथ ने कहा कि इंदौर 1 में मैने एसपी से बात की है। वहीं राजनगर छतरपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि मेरी कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि एसी कोई घटना नहीं हुई है।

Kamal Nath made big announcements, said- 'If the government is formed, the  first signature will be on the file "Nari Samman Yojana" | कमलनाथ ने की  बड़ी घोषणाएं, बोले- 'सरकार बनी तो

ये भी जानिए........... 

- दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता संग डाला वोट, कहा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 130 से ज्यादा सीट आएगी

कमलनाथ ने वीडी शर्मा के दावों पर  कहा कि उनके पास अब कुछ कहने को बचा नहीं है। नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस के जीतने पर पाकिस्तान में खुशी मनाए जाने वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि नरोत्तम को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए। पहले नरोत्तम देखें कि वो खुद जीत भी रहे हैं या नहीं।कमलनाथ नाथ ने कहा कि शिवराज जी कलाकार हैं एक्टिंग करेंगे ही। वो बेरोजगार नहीं होंगे। एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे। कांग्रेस की सीटों पर उन्होंने कहा कि परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे। नाथ ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता तय करेगी, कितनी सीटें आएगी। 
Kamal Nath made big announcements, said- 'If the government is formed, the  first signature will be on the file "Nari Samman Yojana" | कमलनाथ ने की  बड़ी घोषणाएं, बोले- 'सरकार बनी तो

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag