- अमेरिका के अस्पताल पर फायरिंग, आरोपी को पुलिस ने किया ढेर

अमेरिका के अस्पताल पर फायरिंग, आरोपी को पुलिस ने किया ढेर


वाशिंगटन। अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं है। यहां आए दिन कहीं न कहीं गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहीं हैं। जिसमें निर्दोष लोगों की जाने चली जाती है। ऐसी ही एक और घटना सामने आई। एक सनकी व्यक्त ने एक अस्पताल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को घेर लिया और जवाबी फायरिंग की जिसमें गोलिंया बरसाने वाले की मौत हो गई।

 

Two Dead Including Suspect In US Hospital Shooting - US Hospital Shooting:  अमेरिका के अस्‍पताल में गोलीबारी, संदिग्ध समेत 2 की मौत - News जन मंथन

पुलिसकर्मियों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में बंदूकधारी को ढेर कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी ने जिस व्यक्ति को अस्पताल में गोली मारी थी उसे ‘कॉनकॉर्ड हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संवाददाताओं से कहा कि गोलीबारी की घटना अस्पताल के आगे के गलियारे तक सीमित रही और सभी मरीज सुरक्षित हैं। घटना शुक्रवार रात की है। इस घटना में पुलिसकर्मी सुरक्षित है, 

ये भी जानिए..........

- पुतिन के एक दर्जन से अधिक विरोधियों की मौत,बेड पर मिली पूर्व जनरल और उनकी पत्नी की लाश

Two Dead Including Suspect In US Hospital Shooting - US Hospital Shooting:  अमेरिका के अस्‍पताल में गोलीबारी, संदिग्ध समेत 2 की मौत - News जन मंथन

फिलहाल गोलीबारी के कारणों के बारे में जानकारी नहीं पाई है। न्यू हैम्पशायर अस्पताल लगभग 185 बिस्तरों वाला अस्पताल है और यह मनोरोग से पीड़ित व्यस्कों के लिए एकमात्र सरकारी अस्पताल है। यह अस्पताल ‘कॉनकॉर्ड हाई स्कूल के पास स्थित है। डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य एनी कस्टर ने एक बयान जारी करके गोलीबारी की घटना को ‘‘भयावह करार दिया और जनता से तब अस्पताल से दूर रहने को कहा जब पुलिस वहां कार्रवाई कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों का आभार। मृतक के परिजन के प्रति संवेदना...। 
Two Dead Including Suspect In US Hospital Shooting - US Hospital Shooting:  अमेरिका के अस्‍पताल में गोलीबारी, संदिग्ध समेत 2 की मौत - News जन मंथन

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag