टाटा टेक आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया गया है। यह पूरी तरह ऑफर फोर सेल (ओएफएस)होगा। टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का ग्रे बाजार में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है।
17 नवंबर को ग्रे बाजार में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 350 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरईडीए का आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खुला रहेगा। 2150 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज को इश्यू 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया भी अगले सप्ताह बाजार में आईपीओ ला रही है। यह इश्यू 22 नवंबर को खुलेगा। निवेशक इसमें 24 नवंबर तक निवेश कर सकेंगे। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा। इस आईपीओ पर 24 नवंबर 2023 तक दांव लगाया जा सकेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 288-304 रुपये तय किया गया है।