- अगले सप्ताह टाटा टेक सहित पांच कंपनियों के आईपीओ आएंगे

अगले सप्ताह टाटा टेक सहित पांच कंपनियों के आईपीओ आएंगे

  • -  टाटा ग्रुप करीब 20 साल बाद अपने किसी कंपनी को सूचीबद्ध कराएगा


  • मुंबई । अगले सप्‍ताह आईपीओ बाजार में हलचल‎ ‎दिखाई दे सकती है क्यों‎कि  20 नवंबर से 24 नवंबर तक 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं। जो कंपनियां बाजार में अपना पब्लिक इश्‍यू लेकर आ रही हैं, उनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया और फ्लेयर राइटिंग शामिल हैं। टाटा ग्रुप करीब 20 साल बाद अपने किसी कंपनी को सूचीबद्ध कराएगा।

Upcoming IPO:5 IPO including Tata Tech and IREDA are coming next week will  raise Rs 7300 crore-Tata Tech और IREDA समेत 5 कंपनियां अगले सप्ताह ला रहीं  IPO, पब्लिक इश्यू से जुटाएंगी

टाटा टेक आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।  आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया गया है। यह पूरी तरह ऑफर फोर सेल (ओएफएस)होगा। टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड अपनी हिस्‍सेदारी बेचेंगे। टाटा टेक्‍नोलॉजीज के आईपीओ का ग्रे बाजार में जबरदस्त क्रेज ‎दिखाई दे रहा है।

ये भी जानिए...........

Upcoming IPO:5 IPO including Tata Tech and IREDA are coming next week will  raise Rs 7300 crore-Tata Tech और IREDA समेत 5 कंपनियां अगले सप्ताह ला रहीं  IPO, पब्लिक इश्यू से जुटाएंगी

- वायु प्रदूषण में गिरावट, एक्यूआई 290 होने से चौथे चरण के तहत लगे प्रतिबंध रद्द

17 नवंबर को ग्रे बाजार में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 350 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरईडीए का आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खुला रहेगा। 2150 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज को इश्‍यू 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया भी अगले सप्‍ताह बाजार में आईपीओ ला रही है। यह इश्‍यू 22 नवंबर को खुलेगा। निवेशक इसमें 24 नवंबर तक निवेश कर सकेंगे। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा। इस आईपीओ पर 24 नवंबर 2023 तक दांव लगाया जा सकेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 288-304 रुपये तय किया गया है।

Upcoming IPO:5 IPO including Tata Tech and IREDA are coming next week will  raise Rs 7300 crore-Tata Tech और IREDA समेत 5 कंपनियां अगले सप्ताह ला रहीं  IPO, पब्लिक इश्यू से जुटाएंगी

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag