- टीम इंडिया में टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट नहीं होने से यजुवेंद्र नाराज

टीम इंडिया में टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट नहीं होने से यजुवेंद्र नाराज


नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की आगामी टी20 सीरीज के लिए अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया है। इसके चलते उनकी नराजगी सोशल मी‎‎डिया पर सामने आई है। वहीं हाल में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोरर रहे ऑलराउंडर रियान पराग को भी मायूसी हाथ लगी है। बता दें ‎कि चहल को एशिया कप, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली थी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल ने टीम में नहीं चुने जाने से सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिलने से कहीं ना कहीं युजवेंद्र चहल भी नाराज हैं। हालांकि उन्होंने एक्स पर स्माइली इमोजी शेयर किया। चहल के इस वायरल पोस्ट पर कमेंट की बरसात हो गई। 

ये भी जानिए...................

- रोहित के स्लिप नहीं लेने पर पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान सलमान बट ने ‎किया सवाल

Yuzvendra Chahal was not selected in the Indian team for T20 series, gave  this reaction | भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल का नहीं हुआ T20 सीरीज के लिए  सेलेक्शन, दिया ये रिऐक्शन
गौरतलब है ‎कि युजवेंद्र चहल ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच कैरेबियाई दौरे पर खेला था। इसके बाद उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया। चहल को वनडे विश्व कप टीम में भी जगह नहीं मिली थी। उन्हें एशियन गेम्स स्कॉड से भी बाहर कर ‎दिया गया। रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। 33 वर्षीय युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2016 में डेब्यू करने के बाद चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट चटकाए जिनमें 25 रन देकर 6 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag