- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के अधिकारियों को सुरंग स्थल पर नहीं भेजा: बिहार के श्रमिक का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के अधिकारियों को सुरंग स्थल पर नहीं भेजा: बिहार के श्रमिक का बड़ा बयान


पटना। उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन श्रमिकों में कुछ बिहार के भी शामिल थे। सभी राज्यों ने अपने अपने श्रमिकों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनका भरपूर सहयोग किया है लेकिन बिहार ने श्रमिकों को नजरअंदाज कर दिया। इस रवैया से राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ मजदूरों में नाराजगी बढ़ी है। पीएम मोदी से लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी मजदूरों से बात की और उनका हालचाल जाना है। हालांकि, सुरंग से बाहर आए बिहार के एक श्रमिक ने शिकायत की है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उसका हाल जानने किसी अधिकारी को नहीं भेजा।

 

Chief Minister Nitish Kumar did not send state officials to the tunnel  site: Big statement of Bihar workers ​

श्रमिक ने धामी से कहा, ‘‘सभी राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों के फंसे श्रमिकों की कुशलता जानने के लिए अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा था, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न तो किसी को भेजा और न ही हमारे घर पर हमारे परिजनों से सहानुभूति जताने के लिए संपर्क ही किया। मुझे नहीं पता कि हमने क्या गलती की थी।  सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों में शामिल बिहार निवासी एक श्रमिक ने शिकायत की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के श्रमिकों के बारे में जानकारी लेने के लिए अपने अधिकारियों को मौके पर नहीं भेजा और न ही राज्य में उनके रिश्तेदारों से संपर्क ही किया। बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रमिकों से मिलने पहुंचे तब श्रमिक ने यह शिकायत की।

Chief Minister Nitish Kumar did not send state officials to the tunnel  site: Big statement of Bihar workers ​

ये भी जानिए..................

- बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान चेन्नई में झमाझम बारिश का जरिया बना मिचांग

Chief Minister Nitish Kumar did not send state officials to the tunnel  site: Big statement of Bihar workers ​

सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए मजदूरों को हेलीकॉप्टर से बुधवार को ऋषिकेश एम्स लाया गया जहां उनका मेडिकल चेकअप हो रहा है। मजदूरों की हालत भी सामान्य बताई जा रही है। हालांकि, दो हफ्ते से ज्यादा वक्त तक सुरंग में फंसे रहने के कारण संभावित स्वास्थ्य परेशानियों के मद्देनजर उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया है। सुरंग में बचाव अभियान के सफल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी 41 श्रमिकों को उत्तराखंड सरकार 1-1 लाख रुपये की राहत राशि देगी। इसके साथ ही वह इन श्रमिकों की कंपनियों से अनुरोध करेंगे कि इन्हें 15 या 30 दिन के लिए बिना तनख्वाह काटे अवकाश भी दिया जाए। इसके साथ ही बचाव अभियान में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को भी 50 हजार रुपये देने की घोषणा हुई है।
Chief Minister Nitish Kumar did not send state officials to the tunnel  site: Big statement of Bihar workers ​

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag